चंदेरी अली हैदरी तपावावडी कमेटी द्वारा इमाम हुसैन की शहादत को याद करते हुए करीब पंद्रह चेहल्लुम के ताजिये निकाले गए। दिनांक 02/9/2024 दिन सोमवार को रात में सभी ताजिये अपने मौहल्ले से गश्त करते हुए तपावावडी पहुंचे जहां देर रात तक ताजियों का मिलाप किया गया इसके बाद दरबान मोहल्ले के दो ताजिये जो आशिक दरबान छोटे भाई,समीर दरबान,मुईन अंसारी बनाते हैं खिड़की दरवाजे पर रखें जातें हैं उनका मिलाप हुआ। आज दिनांक तीन सितंबर को दिन में फिर सभी ताजिये तपावावडी पहुंचते हैं जहां सभी ताजिये मिलाप करते हैं। अली हैदरी तपावावडी के सदर शाकिर खान सगीर खान और इमरान खान बंटी, अय्यूब खान ने बताया कि मिलाप के पहले समाज के मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी चंदेरी के सदर एडवोकेट इदरीश खान पठान एडवोकेट असीर अहमद, सैयद शाहनवाज,अतीश नेता का गुलपोशी से इस्तकबाल किया गया। सभी अलम और ताजियेदारों का भी कमेटी ने इस्तकबाल किया। सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाल रहे पुलिस विभाग और नगर रक्षा समिति के केप्टन नौशाद खान का भी इस्तकबाल किया गया। इसके बाद सभी ताजियों का चलसमारोह शुरू हुआ मोहल्ला चौक चेतन पर पहुंच कर वहां बनने वाले दो दरबान ताजियों को साथ लेकर चलसमारोह धुवयाना मौहल्ला मैदान गली पहुंचा जहां जगह जगह लंगर पानी का इंतजाम किया गया था। सदर बाजार होकर कुंजडयाना होते हुए दिल्ली दरवाजा चौराहा पर सभी ताजिये पहुंचे और सड़क मार्ग से दरगाह के सामने से निजामुद्दीन चौराहे पर लंगर तकसीम किया गया।समनसोख दरगाह पर फातिहा खानी के बाद सभी ताजिये करबला धुवया ताल की और रवाना हुए जहां देर रात तक ताजिये ठंडे कीए जातें रहे हैं। बड़े ही शांति अमन और सौहार्दपूर्ण वातावरण में निकाले गए चेहल्लुम के ताजिये जहां सुरक्षा व्यवस्था के लिए अनुविभागीय अधिकारी पुलिस शैलेन्द्र शर्मा के मार्गदर्शन में नगर निरीक्षक मनीष सिंह जादौन ने कमान स्वयं अपने हाथों में संभाल रखी थी पुलिस के सत्तर जवान जिसमें चालीस जवान सिविल लाइन अशोकनगर के और बाकी पुलिस चंदेरी थाने के अपनी सेवाएं दे रहे थे की सभी जगह और ताजियों के साथ पुलिस की टीम हमेशा साथ रही
पत्रकार आबिद हाशमी चंदेरी
Leave a comment