अनुविभागीय अधिकारी
चंदेरी मोहर्रम के त्यौहार के मद्देनजर आज दिनांक 11/07/2024 को थाना परिसर में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आर बी सिंडोस्कर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस शैलेन्द्र शर्मा के मार्गदर्शन में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। जिसमें मोहर्रम के ताजियों के मद्देनजर ताजियेदार और अखाड़े के उस्तादों से एक एक कर जानकारी ली गईं। बादशाह वजीर ताजियों के अलीम हुसैन शानू मिर्जा ने बताया कि शहर चंदेरी में लगभग सत्रह ताजिये निकलते हैं। और यह ताजिये हर मौहल्ले में बनते और सभी ताजिये चल समारोह के साथ मुख्य बाजार में आते हैं और मोहर्रम की दस तारीख दिनांक 17 जुलाई को करबला धुवया ताल पर विसर्जन के लिए जाते हैं।इसके पहले मोहर्रम की पांच सात नौ तारीख को भी मोहर्रम के कार्यक्रम हर मौहल्ले में आयोजित किए जाते हैं। इस बैठक में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस शैलेन्द्र शर्मा ने बताया कि आप ताजिये सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं, आपके द्वारा दी हुई कार्यक्रम सूची पर हम लोग आपको व्यवस्था देंगे। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आर बी सिंडोस्कर ने नगरपालिका विद्युत विभाग के कर्मचारियों से सफाई व्यवस्था और ताजिये निकलने वाले मुख्य मार्ग पर विद्युत व्यवस्था करने का निर्देश दिए। इस बैठक में प्रभारी तहसीलदार दिलीप दरोगा नगर निरीक्षक मनीष सिंह जादौन नायब तहसीलदार हिमांशी गुप्ता के साथ चंदेरी के गणमान्य नागरिक मीडिया और सभी ताजियेदार और अखाड़े के उस्ताद उपस्थित थे। सभी ने आपसी सामंजस्य से ताजिये सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने की वार्ता बैठक में की।
पत्रकार सैयद आबिद हाशमी
Leave a comment