Policewala
Home Policewala जनपद उपाध्यक्ष सहित 11 जनपद सदस्यों ने सामान्य सभा की बैठक का किया बहिष्कार
Policewala

जनपद उपाध्यक्ष सहित 11 जनपद सदस्यों ने सामान्य सभा की बैठक का किया बहिष्कार

डिंडौरी मध्य प्रदेश

सीईओ को पत्र सौप बोले जनहितैषी एजेंडे बैठक में शामिल करें,फिर बुलाए सामान्य सभा की बैठक

शहपुरा – डिण्डौरी जिले के शहपुरा जनपद पंचायत में आज आयोजित होने वाली सामान्य सभा की बैठक का उपाध्यक्ष सहित जनपद सदस्यों ने बहिष्कार कर दिया। सदस्यों का आरोप है कि सामान्य सभा की बैठक में जो एजेंडे शामिल थे वो जनहित की दृष्टि से पर्याप्त नहीं थे। इसकी जानकारी भी समय पर नहीं दी गई। सदस्यों ने सीईओ अरविंद बोरकर को पत्र देकर एजेंडे में जनहितैषी मुद्दे शामिल करके जानकारी देने इसके बाद बैठक बुलाने का अनुरोध किया है। जनपद सदस्य टेकेश्वर साहू और जनपद पंचायत उपाध्यक्ष जितेन्द्र चन्देल ने बताया कि आज होने वाली सामान्य सभा की बैठक की जानकारी समय पर सदस्यों को नहीं दी गई। जबकि मध्य प्रदेश राज्य पंचायत एवं ग्रामीण विकास ब पंचायती राज नियम के तहत 07 दिन पहले सदस्यों को जानकारी दी जानी चाहिए।और जो एजेंडे तय किए गए वो भी जनहितैषी नहीं थे। एजेंडा अकेले अध्यक्ष और जनपद सीईओ ने कर दिया। दो साल का कार्यकाल पूरा हो रहा है।अधिकतर समय चुनाव में निकल गया।क्षेत्र में जन हित के बहुत सारे मुद्दे है।जनता के लिए काम करना है।इसलिए जनपद उपाध्यक्ष जितेंद्र चंदेल सहित सदस्य सुरेंद्र मार्को,शांति धुर्वे, देवकरण परस्ते,मोती टेकाम,दुर्गा झारिया,सरोज परस्ते,देवीदीन झरिया,कीर्ति साहू, हरि सिंह आर्मो मौजूद रहे।


जनपद सीईओ को दिए पत्र में जनपद सदस्यों ने जनपद पंचायत क्षेत्र में संचालित समस्त योजनाओं की समीक्षा ,05 वें एवं 15 वें वित्त की पूर्व निर्धारित कार्ययोजना एवम वर्तमान स्थितियों की समीक्षा और सभी विभागों की समीक्षा करने के लिए बैठक बुलाएं और इन एजेंडे को शामिल करें साथ ही 07 दिन पहले सभी सदस्यों को सूचना जारी करें। सामान्य सभा की बैठक का सदस्यों द्वारा बहिष्कार किए जाने के सवाल पर जनपद अध्यक्ष प्रियंका आर्मो का कहना है कि सभी मुद्दे जनहित के थे कुछ समस्या के कारण बैठक स्थगित हुई है।सभी सदस्यों से पूछकर एजेंडा तैयार करेंगे,इसके बाद ही सामान्य सभा की बैठक बुलाई जाएगी।

रिपोर्ट अखिलेश झारिया

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर तनावमुक्ति हेतु पुलिस द्वारा अयोजित की गई कार्यशाला

मैहर मध्य प्रदेश दिनांक 21.12.24 को विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर...

इंदौर क्राइम ब्रांच द्वारा”Digital Arrest Online Fraud” में आवेदक के 2,56,000/– रुपए रिफंड।

इंदौर मध्य प्रदेश पार्सल में ड्रग्स मिलने का झांसा देकर पीथमपुर की...

प्रधान जिला न्यायाधीश द्वारा सब जेल सिहोरा का औचक निरीक्षण

आज प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर आलोक...