- Share
- जमीन विवाद में पिता की हत्या; कलयुगी बेटे ने पहले चाकू से गला काटा…, फिर पेट और छाती में ताबड़तोड़ हमला कर उतारा मौत के घाट&url=https://policewala.org.in/?p=29217" rel="nofollow">Tweet
- Pin
- Share
- जमीन विवाद में पिता की हत्या; कलयुगी बेटे ने पहले चाकू से गला काटा…, फिर पेट और छाती में ताबड़तोड़ हमला कर उतारा मौत के घाट https://policewala.org.in/?p=29217" target="_blank" rel="nofollow">
रायपुर छत्तीसगढ़
सीपत के ग्राम सेलर में 30 अप्रैल की रात 70 वर्षीय वृद्ध के अंधे कत्ल गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। दो पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि, दो एकड़ जमीन वापस लेने के विवाद पर कलयुगी बेटे ने अपने पिता पर चाकू से गला रेतने के बाद पेट और छाती में ताबड़तोड़ हमला कर मौत के घाट उतारा था। फ़िलहाल आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।मामले का खुलासा करते हुए एडिशनल एसपी अर्चना ने बताया कि, सीपत के ग्राम सेलर के एक खेत में 30 अप्रैल की रात एक 70 वर्षीय बुजुर्ग कुशल प्रसाद साहू का शव मिला था। मृतक कुशल साहू की गर्दन पर धारदार हथियार से हमला कर उसे मौत के घाट उतारा गया था। मामले में पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया था। जांच में यह बात सामने आई कि मृतक कुशल का बेटा दीपक साहू घटना के रात से ही गायब है, साथ ही अंतिम संस्कार में भी वह शामिल नहीं हुआ था।
रिपोर्ट-मयंक श्रीवास्तव
Leave a comment