डा.भीमराव अंबेडकर की जयंती देश भर में मनाई जा रही है

0

डबरा

डा.भीमराव अंबेडकर की जयंती डबरा में बजरंग दल द्वारा मनाई जा रही है और राजनीतिक दलों ने भी प्रतिमा पर पुष्प हार कर जयंती की सभी को शुभकामनाएं दी।

लेकिन इस बार आदर्श आचार सहिता के चलते राज्य नेताओ ने बगेर _प्रचार प्रसार के ही प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया। इसी कड़ी में बजरंग दल के जिला संयोजक विक्रम पाल के नेतृत्व में एक सैकड़ा से अधिक कार्यकर्ताओं के साथ अंबेडकर प्रतिमा पर पुष्प हार किया और डबरा वासियों को जयंती की शुभकामनाएं दी,मीडिया से चर्चा के दौरान विक्रम पाल बताया की बाबा साहब का जन्म हम बड़े ही धूम धाम से मना रहे हैं बाबा साहब किसी जाति विशेष के नहीं बल्कि देश के गौरव है। उनके सविधान के निर्देशों का पालन करना चाहिए और समानता का पालन करना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी भी है।

डबरा के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी हिंदू संगठन ने डॉक्टर अंबेडकर की जयंती मनाई हो अमूमन देखने में आता है कि हिंदू संगठन अंबेडकर जयंती से परहेज हीं करता नज़र आता है। लेकिन अब ऐसा लगता है जैसे हिंदू संगठन भी अंबेडकर जी के पद चिन्हों पर चलकर देश में समानता का अधिकार ला कर ही रहेंगे। इस दौरान प्रतिमा के आसपास एक अलग ही सुखद और शांति का वातावरण का बना हुआ था। इस मौके पर जिला संयोजक विक्रम पाल ,जिला सुरक्षा प्रमुख कुबेर सेन, जिला गौ रक्षा प्रमुख गोलू बरार, जिला सह गौ रक्षा प्रमुख अरुण रावत, कमल साहू ,जय मोदी, धर्मेंद्र बघेल ,विनय कुशवाह, प्रद्युमन बघेल, रमन बाबा, धीरज बाथम, मोहित बालमिक, अमन खटीक ,विकाश भदौरिया, संदीप साहू सहित अन्य कई बजरंग दल के कार्यकर्ता मौजूद थे।

विक्रम पाल /ज़िला संयोजक, बजरंग दल।

रिपोट-ओमबाबू प्रजापति

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here