Policewala
Home Policewala श्रीराम ताम्रकर द्वारा संपादित ‘हिंदी सिनेमा एनसाइक्लोपीडिया’ आज इंदौर में होगा लांच, सिनेमा
Policewala

श्रीराम ताम्रकर द्वारा संपादित ‘हिंदी सिनेमा एनसाइक्लोपीडिया’ आज इंदौर में होगा लांच, सिनेमा

इंदौर

प्रसिद्ध फिल्म लेखक और समीक्षक स्वर्गीय श्रीराम ताम्रकर द्वारा संपादित पुस्तक ‘हिंदी सिनेमा एनसाइक्लोपीडिया’ का लांच 4 अप्रैल 2024 को दोपहर 3 बजे स्कूल ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (खंडवा रोड, इंदौर) पर होने जा रहा है। 40 वर्षों से भी ज्यादा समय तक फिल्म पत्रकारिता करने वाले श्रीराम ताम्रकर ने सिनेमा संबंधित कई पुस्तकें और आलेख लिखे। सिनेमा का एनसाइक्लोपीडिया हिंदी में प्रकाशित हो ये उनका सपना था। अपनी मृत्यु के पूर्व वे इसे पूरा कर गए, लेकिन उनके सामने इसका प्रकाशन नहीं हो पाया। कुछ वर्ष पूर्व मुंबई में इसका लांच हुआ और अब इंदौर में इसका लांच होने जा रहा है जहां के श्रीराम ताम्रकर निवासी थे और यह शहर उनकी कार्यभूमि था। यह इंदौर के लिए भी गौरव की बात है कि यहां के निवासी ने संभवत: विश्व का पहला सिनेमा आधारित इन्साइक्लोपीडिया हिंदी में लिखा।

क्या है इनसाइक्लोपीडिया में:
• इसमें प्रमुख हिंदी फिल्म कलाकारों, निर्देशकों, फिल्म निर्माताओं, गीतकार, संगीतकार, लेखक, सिनेमाटोग्राफर गायक, एक्शन डायरेक्टर्स से संबंधित जानकारियां हैं।
• फिल्म और ‍फिल्म तकनीक से संबंधित जैसे: क्लोज अपी, लांग शॉट, ऑन स्क्रीन साउंड, सिंक साउंड, डबिंग, सेंसर सर्टिफिकेट, ब्लो अप, कट, मिक्सिंग डिजॉल्व जैसी कई जानकारियां हैं।
• बॉलीवुड के प्रमुख स्टूडियो की जानकारियां है।
• दादा साहेब फाल्के पुरस्कार जीतने वालों की सूची है।
• 1953 से नेशनल फिल्म अवॉर्ड जीतने वाली ‍फिल्मों की लिस्ट है।
• इंडियन पैमोरमा फिल्म (1978 से 2012) तक की जानकारी है।
• टाइम लाइन में 1827 से 2014 तक की जानकारियों का समावेश है।
इसे लिखने में विनोद तिवारी, सुरेश उनियाल, मनमोहन चड्ढा, डॉ. राजीव श्रीवास्तव, श्याम माथुर, शशिप्रभा तिवारी, डॉ. सोनाली नरगुंदे, ज्योत्सना भोंडवे और समय ताम्रकर ने भी सहयोग किया है।

इस कार्यक्रम में सिनेमा आर्काइव पर पैनल डिस्कशन भी होगा जिसमें:

* स्वानंद किरकिरे (गीतकार और गायक),
* सच्चिदानंद जोशी (मेंबर सेक्रेटरी, आईजीएनसीए)
* मयंक शेखर (पत्रकार और मीडिया क्रिटीक)
* प्रोफेसर संजय द्विवेदी (पूर्व डीजी, आईआईएमसी)
* डॉ. सोनाली नरगुंदे (डायरेक्टर, एसजेएमसी, डीएवीवी)
मंजुषा राजस जौहरी (मोटिवेशनल स्पीकर) अनुराग पुनेठा
हिस्सा लेंगे। इस कार्यक्रम का आयोजन इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र और एसजेएमसी डीएवीवी इंदौर मिल कर रहे हैं। यह कार्यक्रम सभी के लिए खुला है।

रिपोर्ट- अनिल भंडारी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

सुधा सोसाइटी ने किया जूनियर राज्य बैडमिंटन चैंपियन समायरा राजपूत का सम्मान ।

छत्तीसगढ़ रायपुर बैडमिंटन भारत में एक लोकप्रिय खेल है। इसका प्रबंधन भारतीय...

डोर टू डोर जनसंपर्क

रायपुर दक्षिण उपचुनाव भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी जी के पक्ष में महामाया...

इंदौर पुलिस द्वारा 105.16 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक आरोपी को किया गिरफ़्तार।

इंदौर मध्य प्रदेश उक्त कार्यवाही में रतलाम का आरोपी तस्कर 105 .16...

ठेमी थाना में शुगर मिल संचालकों की बैठक आयोजित

गोटेगांव तहसील के ठेमी थाना क्षेत्र के गुड़ भट्टी मालिको की मीटिंग...