Policewala
Home Policewala कलेक्टर बिपिन मांझी ने किया स्ट्रांग रूम का निरीक्षण
Policewala

कलेक्टर बिपिन मांझी ने किया स्ट्रांग रूम का निरीक्षण

लोकसभा आम निर्वाचन 2024

आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

नारायणपुर,

19 मार्च 2024 // कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बिपिन मांझी, पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने लोकसभा निर्वाचन 2024 की तैयारियों के लिए स्वामी आत्मानंद महाविद्यालय नारायणपुर में निर्मित स्ट्रांग रूम और मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने मतदान पश्चात् रखे गये ईव्हीएम को स्ट्रांग रूम में सुरक्षित एवं उनकी निगरानी के लिए सुनिश्चित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने संपूर्ण स्थल का सुरक्षा के मद्देनजर बारीकी से निरीक्षण करते हुए सामग्री वितरण, सामग्री मिलान, पार्किंग, स्ट्रांग रूम, मतगणना कक्ष आदि की समुचित व्यवस्था हेतु अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर बिपिन मांझी ने स्ट्रांग रूम परिसर में सीसीटीवी कैमरा, मत पेटी वितरण केंद्र व मतगणना स्थल तक सुव्यवस्थित पहुंच मार्ग, साफ-सफाई, विद्युत, अग्निरोधक यंत्र, पेयजल, शौचालय की व्यवस्था, ईव्हीएम और व्हीव्हीपैट मशीन की सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने बैरीकेटिंग, गाड़ियों की पार्किंग, पुलिस बल एवं निगरानी के लिए उचित व्यवस्था करने एवं वितरण तथा मतगणना के दिवस के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मतगणना स्थल पर प्रवेश द्वार तथा मीडिया सेंटर बनाने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान उप पुलिस अधीक्षक रोबिनसन गुरिया, अपर कलेक्टर बीरेन्द्र बहादुर पंचभाई, उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सुमित गर्ग, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता जेएल मानकर, अनुविभागिय अधिकारी विद्युत यांत्रिकी चमन ठाकुर सहित अन्य निर्वाचन संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

गणेश वैष्णव

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Related Articles

शासकीय हाईस्कूल मुराछ के प्रधानाचार्य रामभुवन बागरी हुए सेवानिवृत्त, भावभीनी विदाई में सामिल हुये।

पन्ना मध्यप्रदेश पवई विकासखंड अंतर्गत शासकीय हाईस्कूल मुराछ में पदस्थ प्रधानाचार्य रामभुवन...

शासकीय उचित मूल्य दुकान में ताला तोड़कर खाद्यान्न चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार।।

पन्ना मध्यप्रदेश फरियादी अंकुश सोनी पिता राजकुमार सोनी उम्र 28 साल निवासी...

नवज्योत ब्राइट फ्यूचर एकेडमी गोयला विद्यालय में मनाया प्रवेशोत्सव

सरवाड़/अजमेर आज 1 जुलाई को विद्यालय विद्यालय खुलते ही विद्यालयों में हुई...

कलेक्टर, एडीएम एवं सीईओ ने जनसुनवाई के दौरान अलग अलग 84 मामलों में सुनवाई की

मंदसौर 1 जुलाई 25/ जिला स्‍तरीय जनसुनवाई के दौरान कलेक्‍टर श्रीमती अदिती...