इंदौर मध्य प्रदेश
आज दिनांक 9 फरवरी 24 को कलेक्टर आशीष सिंह की अध्यक्षता में महिला बाल विकास की बाल संरक्षण समिति एवम वन स्टॉप सेंटर (सखी) की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। सीईओ जिला पंचायत ,गौरव जैन ,सीएमएचओ सत्य बेस , एसीपी प्रियंका शर्मा , जिला विधिक अधिकारी मिथिलेश डहरिया , और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे ।जिला कार्यक्रम अधिकारी रामनिवास बुधौलिया द्वारा पीपीटी प्रेजेंटेशन दिया गया और विभाग द्वारा किए गए कार्यों की विस्तृत जानकारी सभी को दी गई। इंदौर जिले में संचालित बाल संस्थाओं में युगपुरुष धाम की क्षमता बढ़ोत्तरी प्रस्ताव , राजकीय बाल संरक्षण आश्रम, परदेशीपुरा कैंपस स्थित तीनो संस्थान संप्रेषण गृह ,सुधार गृह बालक और बालिका गृह में सुरक्षा मानकों में सुधार लाने और भवन में सुधार हेतु रेडक्रॉस से राशि आवंटित किए जाने के निर्देश कलेक्टर इंदौर द्वारा आइए गए। साथ ही बालिकाओं के स्कूल आने जाने वाले प्राइवेट वैन में सुरक्षा हेतु विद्यालय से आंकड़े लेकर उस पर आगामी योजना हेतु निर्देश दिए गए। एचआईवी पॉजिटिव उत्तरजीविताओ के अस्थाई आश्रय हेतु पृथक से व्यवस्था हेतु बात कही गई। नगरनिगम को पानी और सेनेटरी से संबंधित कार्य पूर्ण करने का निर्देश कलेक्टर आशीष सिंह द्वारा दिए गए। वन स्टॉप सेंटर में प्रकरण की अधिकता को देखते हुए इंदौर के लिए 2 नए वन स्टॉप सेंटर के प्रस्ताव एवम हिंसा पीड़ित महिला को स्थाई आश्रय देने के लिए स्वधार गृह के प्रस्ताव शासन को भेजने एवम पूर्व में भेजे गए प्रस्ताव का फॉलोअप लेने के निर्देश दिए गए। वन स्टॉप सेंटर में बाउंड्री वॉल एवम टीन शेड के रिफर्निशमेंट का एस्टीमेट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया। हिंसा पीड़ित महिला को रेस्क्यू करने के लिए पुलिस विभाग के साथ किस प्रकार से समन्वय स्थापित किया जा सकता है उसके लिए भी वन टू वन चर्चा करने के लिए आश्वस्त किया । हिंसा पीड़ित महिला यदि स्वास्थ्य सुविधा वन स्टॉप सेंटर से ले रही है,,और उसके इलाज में पैसे की जरूरत होती है तो उसका पेमेंट रेडक्रॉस से किए जाने हेतु अनुमति प्रदान की गई। हिंसा पीड़ित महिला को विधिक सहायता निशुल्क प्राप्त हो सके इसके लिए भी कहा गया कि शिकायते प्राप्त होने की स्थिति में उनका निराकरण किए जाने की बात की गई है। वन स्टॉप सेंटर में बजट आवंटन न होने की स्थिति में आउटसोर्स कर्मचारियों का मनादेय रेडक्रॉस से निकलवाया जायेगा,,ताकि कर्मचारियों को समस्या का सामना न करना पड़े एवम बजट आवंटन पर आयोजन किया जाएगा । महिलाओ और बच्चो के सर्वोत्तम हित को ध्यान में रखते हुए सभी स्टेकहोल्डर्स काम करे जिससे कोई भी पीड़ित सहायता से वंचित न हो पाए। बैठक में श्रमायुक्त, राकेश वानखेड़े सहायक संचालक, सहायक संचालक रीता नाथ, सहायक संचालक विशाखा सप्रे, अधीक्षक बाल संप्रेषण गृह विक्रम सिंह चौहान , प्रशासक वन स्टॉप सेंटर इंदौर एवम महू क्रमशः डॉ वंचना सिंह परिहार एवम श्रीमती वर्षा चौहान , समस्त परियोजना अधिकारी , आई सी डी एस, नगरनिगम अधिकारी , उच्च शिक्षा विभाग से डॉ ममता खपेड़िया , सुचित्रा तिर्की,संयुक्त संचालक ,सामाजिक न्याय विभाग ,महेंद्र पाठक,सदस्य दहेज सलाहकार बोर्ड,बाल कल्य समिति की अध्यक्ष पल्लवी पोरवाल , एवम सदस्य , बाल संरक्षण अधिकारी अविनाश यादव एवम ,महिला बाल विकास के स्टाफ, उपस्थित रहे।
रिपोर्ट अनिल भंडारी
Leave a comment