नगर के पशुओं को पहनाया रेडियम वाला बेल्ट

0

घंसौर

नगर मे भ्रमण करती आवारा गाय व पशु की लगातार हो रही दुर्घटना को देखते हुए उनके बचाव मे एक छोटा सा प्रयास संकल्प तिवारी, विशाल नायक , रोहित पंद्राम शिवम चतुर्वेदी , नयन बाकले एवम् अन्य मित्रो के द्वारा किया जा रहा है जिसके तहत गौ माता को रेडियम रिफ्लेक्टिव बेल्ट लगाकर टैग जा रहा है जिससे सड़कों एवम् रेल्वे ट्रैक के किनारे या आने से रात में वाहन चालकों को दूर से पशुओं के होने का आभास हो सके तथा दुर्घटनाओं से बचा जा सके। उन्होंने बताया कि घन्सॉर में अब तक लगभग 80 से ज्यादा पशुओं में रेडियम कालर एवं रिफ्लेक्टिव बैंड्स लगाए जा चुके हैं। उनके द्वारा अपील की गई है, कि अपने पशुओं को सड़कों पर ना छोड़े, रेडियम बेल्ट लगाने में सहयोग करें एवं आमजनों से पशुओं को लगाए गए रेडियम बेल्ट एवं स्टीकर को न छेड़ने का आग्रह भी किया गया है।

रिपोर्टर – अमन अवधिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here