नो एंट्री के समय में भी बेख़ौफ़ भारी वाहनों की आवाजाही – उड़ा रही है नियम कानूनों की धज्जियां।

0

रायपुर

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सबसे पॉश एरिया विधानसभा रोड पर भारी वाहनों की आवाजाही बेखौफ होकर चल रही है। नो एंट्री के समय में भी भारी वाहन नियम कानून धज्जियां उड़ाकर आना जाना कर रहे हैं।पहले भी कई बार प्रमुखता से यह मुद्दा अखबार ने उठाया किंतु प्रशासन, संबंधित वाहन मालिकों या प्रतिष्ठानों पर कोई असर नहीं दिखा। कई बार बड़ी-बड़ी दुर्घटनाएँ हो चुकी हैं पर प्रशासन इसकी सुध नहीं ले रहा। रायपुर शहर के तमाम अच्छे स्कूल इसी क्षेत्र में है जिसमें कई रायपुर शहर के सभी संभ्रांत परिवारों के बच्चे भी पढ़ते हैं। स्कूल बस का आना-जाना सतत जारी रहता है कई बार भारी वाहन व ट्रक के कारण इन स्कूल बसेज की दुर्घटनाएं होते-होते बची हैं किंतु कोई भी सख्त निर्देश प्रशासन ने जारी नहीं किया। आज रात्रि को ही रोड पर एक बेतरतीब ढंग से खड़े वाहन में किसी परिवार की कार आकर पीछे से घुस गई। बड़े वाहन रोड पर नो एंट्री क्षेत्र में कहीं भी खड़ा कर देते हैं। गाड़ी में किसी भी तरीके के सुरक्षा के सिस्टम जैसे प्रॉपर पार्किंग लाइट,रेडियम आदि नहीं रहते है और अक्सर गाड़ियां खड़े हुए वाहनों में घुस जाती है।यहां के निवासरत लोगों ने कई बार प्रशासन का ध्यान इस और चेताया है किंतु किसी भी तरह का कोई सुधार नहीं है। सिर्फ जब विधानसभा का सत्र चलता है और हमारे वीवीआईपी मंत्री और विधायक लोग जितनी देर के लिए आवागमन रखते हैं उतने समय व्यवस्था चाक चौबंद हो जाती है बाकी विधानसभा रोड का यातायात सिस्टम भगवान भरोसे चल रहा है। पता नहीं अब अगली दुर्घटना का शिकार कौन होगा।

रायपुर से राजीव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here