Policewala
Home Policewala मंडिया दाना / रागी की फसल की कटाई में लग गए किसान
Policewala

मंडिया दाना / रागी की फसल की कटाई में लग गए किसान

मंडला

बीजाडांडी – सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन आत्मा अंतर्गत किसानों को इस साल खरीफ फसल में जिले से विलुप्त हो गई प्रजाति जिसका नाम मंडिया दाना के नाम से किसान जानते है इसे रागी इंग्लिश में फिंगर मिलेट कहते है वर्ष 2023 को अंतरराष्ट्रीय मिलेट ईयर के रूप में मनाया जा रहा है इसलिए किसानों को मिलेट का रकबा बढ़ाने हेतु उपसंचालक” आत्मा” किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग श्री आर डी जाटव के मार्गदर्शन में ब्लॉक तकनिकी प्रबंधक श्री मोहित सिंह गोल्हानी विकास खंड नारागण गंज ग्राम देवरिकला के किसान श्री श्याम लाल मार्को ने पहली बार रागी की नर्सरी अपने खेत मे डाली है और आज 25 दिन होने पर रागी की रोपाई अपने खेत मे की है अचीवर कृषक में श्री श्याम लाल जी ने रागी की फसल लगाई जिससे ज्यादा से ज्यादा किसानों को रागी जो कि अपने आप मे एक बहुत महत्वपूर्ण है उसकी जानकारी दी रही है रागी से बनने वाले पौष्टिक व्यंजन जैसे रागी के आटे की रोटी , रागी का सूप ,रागी की लपसी आदि अनेको व्यंजन बनाए जाते है पहली बार जिले में प्रदर्शन के रूप में अपना रहे किसान भाई द्वारा किसानों को प्राकृतिक विधि द्वारा मंडिया दाना रागी ,कंगनी ,कोदो ,कुटकी, संवा ,ज्वार,, बाजरा मोटे अनाजों की श्रेणी में आते है इनका उपयोग करने से केंसर ,मधुमेह, मोटापा जैसे अनेको बीमारियों के नियंत्रण में इन मोटे अनाजों से बने व्यजंन उपयोगी सावित हो रहे है । रागी के लिए उपयुक्त मिट्टी -यह सभी प्रकार की भूमि में हो जाती है परन्तु कार्बनिक पदार्थों से भर पुर बलुई दोमट मिट्टी को बढ़िया माना गया है उचित जल निकास वाली काली मिट्टी में इसकी खेती की जा सकती है इसकी भूमि के लिए पीएच मान 5.5से 8 के मध्य होना चाहिए खेत की तैयारी- रागी की फसल के लिए पहली जुताई मिट्टी पलटने वाले हल से करे मिट्टी को भुर भूरी बनाकर विजाई के लिए समतल करे ले। किस्म CG C-2 नर्सरी का साइज़ 10 ×10 फिट लंबाई चौड़ाई नर्सरी में 2 KG बीज डाला है जिसकी एकड़ एरिया में रोपाई कि है ,स्पेसिंग 30×10 तथा 1 एकड़ में 1लाख 33 हजार 333 रागी की प्लांट पापुलेशन होती है किसानों द्वारा रागी की फसल कटाई का कार्य किया जा रहा है इसकी कटाई के पश्चात किसानों से रागी खरीदने के लिए व्यापारी संपर्क करने लगे है किसानों के पास फ़ोन के माध्यम से रागी की बुकिंग कराने लगे रागी फसल का मूल्य अच्छा खासा है 3000 से 4000 रुपया प्रति कुंटल का रेट देने को तैयार है व्यापारी किसान श्यामलाल मार्को के यंहा
रागी की उपज एक एकड़ में 8 से 10 कुंटल उत्पादन होने की संभावना है

संवाददाता- फिरदौस खान

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी थी

चंदेरी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई चंदेरी द्वारा रानी लक्ष्मीबाई जयंती के...

इंदौर के धोबी घाट पर धोबी समाज के लोगों की हुई बैठक हिंदूवादी भी हुए शामिल

इंदौर मध्य प्रदेश इंदौर के महापौर द्वारा धोबी घाट पर क़र्बला कमेटी...