Policewala
Home Policewala <span style="color: #ff0000; font-size: 18px; font-family: Arial, sans-serif">स्कूल से घर जा रही नाबालिग बालिका का पीछा कर नाबालिग बालिका के साथ छेडछाड एवं गाली गलौज कर मारपीट करने वाले आरोपी को देहात पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल ।</span>
Policewala

स्कूल से घर जा रही नाबालिग बालिका का पीछा कर नाबालिग बालिका के साथ छेडछाड एवं गाली गलौज कर मारपीट करने वाले आरोपी को देहात पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल ।

मैहर मध्य प्रदेश

पुलिस अधीक्षक महोदय आशुतोष गुप्ता, के कुशल निर्देशन एवं राजीव पाठक, SDOP मैहर के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी देहात के नेतृत्व में देहात पुलिस को मिली बड़ी सफलता ।

विवरण
मामले का संक्षिप्त यह है कि दिनाकं 15.10.23 को आवेदिका परिवर्तित नाम रानी पिता श्याम कुमार उम्र 17 वर्ष 11 माह निवासी उमरी फिफरी थाना देहात जिला सतना (म.प्र.) की थाना देहात मे अपनी माँ के साथ उपस्थित थाना आकर रिपोर्ट किया की मै बी.एम प्रथम वर्ष मे विवेकानंद कालेज मैहर मे पढाई कर रही हूँ । आज दिनांक 14/10/23 को समय करीबन 07.30 बजे अपने घर ग्राम उमरी फिफरी से विवेकानंद कालेज मैहर के लिए निकली थी । पढाई करने के बाद मै समय करीबन 02.00 बजे तिलौरा बस से आई थी । ग्राम तिलौरा मोङ से मै अपने घर ग्राम उमरी फिफरी पैदल जा रही थी । तभी ग्राम तिलौरा का मोहित यादव मेरा पीछा करते हुए बजरंग बली के मंदिर से थोङा आगे जो रोड मेरे गाँव तरफ जाती है जहा पर खेत पङते है वही बमूर के पेङ के पास मुझे मोहित यादव मुझसे बोला कि तुम मुझे अपना नम्बर दो तब मै बोली की नम्बर नही दुगी । तब वह गाली गलौज करते हुए बुरी नियत से मेरा मुह पकङकर मुझे खेत मे पटक दिया और मेरे ओठ पर किस किया जिससे मेरा ओठ कट गया । तब मै छुङाकर भागने की कोशिस करने लगी तो मोहित यादव मुझे एक झापङ मारा जो मेरे गाल व नाक मे लगा नाक से खून बहने लगा । तब मै अपने पापा को फोन करके खेत पास बुलाने लगी तो मोहित यादव मुझे छोङकर वहा से भाग गया । रिपोर्ट पर थाना देहात में अपराध क्रमाकं 360/23 धारा 354,354क, 354 घ,294 323,324, ता.हि 7/8 पोक्सो एक्ट , 3(1)(W)(2) SC/ST ACT का कायम कर तत्काल सायबर से सेल की सहायता से आरोपी मोहित यादवपिता तेजबली यादव उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम तिलौरा थाना देहात जिला सतना (म.प्र.) की पता तलाश की गई जो दस्तयाब हुआ जिसे गिरफ्तारी कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया है ।

सराहनीय भूमिका – निरी. संजय दुबे थाना प्रभारी थाना देहात , उप निरी. आर. के पाण्डेय ,उप निरी. अजीत सिहं प्रभारी सायबर सेल सतना , प्र.आर. 103 रवि सिहं चौहान , आर 972 अखिलेश कुमार पंकज , आर. 864 संजय यादव


रिपोर्टर आशीष चतुर्वेदी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Related Articles

अंत्येष्टि सहायता राशि में लापरवाही पर संभागायुक्त का बड़ा एक्शन — बजाग जनपद CEO निलंबित

डिंडौरी मध्यप्रदेश रिपोर्ट अखिलेश झारिया अंत्येष्टि सहायता राशि में लापरवाही पर संभागायुक्त...

छिंदवाड़ा कलेक्टर के निर्देश में आबकारी टीम के द्वारा की गई गश्त एवं कार्यवाही

छिंदवाड़ा कलेक्टर के निर्देश में आबकारी टीम के द्वारा की गई गश्त...

“प्रेम ह्रदय की स्वामिनी : राधा रानी” –डॉ रीना मालपानी

“प्रेम ह्रदय की स्वामिनी : राधा रानी” –डॉ रीना मालपानी इंदौर मध्य...