- Share
- प्रखर हिंदू नेता पंडित लोकेश शर्मा जी का जन्म दिवस पर लगा बधाई देने वालो का ताता&url=https://policewala.org.in/?p=21217" rel="nofollow">Tweet
- Pin
- Share
- प्रखर हिंदू नेता पंडित लोकेश शर्मा जी का जन्म दिवस पर लगा बधाई देने वालो का ताता https://policewala.org.in/?p=21217" target="_blank" rel="nofollow">
इंदौर मध्य प्रदेश
जन्मदिन पर भी दिखी समरसता की अलग झलक”
हिंदुत्व के प्रबल सार्थक पंडित लोकेश शर्मा का जन्म दिवस उनके समर्थकों द्वारा धूमधाम से मनाया गया”पारंपरिक एवं संस्कृति के अनुसार मना पंडित जी का जन्मोत्सव” प्रात काल से ही निवास पर शुभचिंतकों का आवागमन लगा रहा सर्वप्रथम मित्र मंडली के साथ पंडित जी द्वारा तेलीखेड़ा स्थित श्रीराधाकृष्ण गौशाला में गौ सेवा की गई तत्पश्चात अपने निवास पर सभी आगंतुक शुभचिंतकों द्वारा पंडित जी को जन्मदिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की गई
। पंडित जी के जन्मदिवस पर दूर-दूर से शुभ चिंतक शुभकामनाएं प्रेषित करने पधारे जिसमें महू विधानसभा ही नहीं एवं अन्य क्षेत्रों से अनेक विधानसभाओं से बधाई देने वालों का ताता लगा रहा जो की सिलसिला सुबह 9:00 बजे से रात्रि 11:00 बजे तक निरंतर चलता रहा। पंडित जी को आशीर्वाद देने वालो में प्रमुख रूप से संत,साधु,सन्यासी जन व बुजुर्ग जन बड़े ही उत्साह के साथ उपस्थित हुए व पंडित जी के द्वारा किए गए राष्ट्रहित व धर्म हित , सामाजिक समरसता धर्म जागरण अनेक कार्यों का बखान करते हुए अपनी खुशी व्यक्त की। पाश्चत संस्कृति के अभिशाप केक काटने पर पूर्णतः प्रतिबंध रहा। क्षेत्र के युवा अपनी-अपनी टोलिया के साथ ढोलक बजाते हुए पटाखे से आतिशबाजी करते हुए श्री पंडित जी के निवास पर पहुंचे
व श्री पंडित जी को साफा बांधकर पुष्प माला पहनकर मिष्ठान खिलाकर आशीर्वाद प्राप्त करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की शहर ही नहीं संपूर्ण ग्रामीण परिवेश से दूर-दूर से पधारे मातृशक्ति बुजुर्ग एवं वरिष्ठजनों, गणमान्यजन ,व्यापारी जन व युवा साथियों द्वारा उत्साह के साथ श्री पंडित जी को जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी गई। हजारों की संख्या में बधाई करता उपस्थित होते रहे जिनका संस्था रामदल के कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत सत्कार अल्पहार की व्यवस्था की गई। संस्था रामादल द्वारा सभी आगंतुक बधाई कर्ताओं का आभार व्यक्त किया गया।
रिपोर्ट अनिल भंडारी
Leave a comment