सिंबयोसिस यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स ने ज्वाइन करी, इंदौर पुलिस की “साइबर सिक्योरिटी एवं अवेयरनेस” की क्लास

0


इंदौर मध्य प्रदेश
एडिशनल डीसीपी क्राइम ने स्टूडेंट्स को वर्तमान के विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर होने वाले फ्रॉड की केस स्टडी से रूबरू कराते हुए, बताएं इनसे बचने के टिप्स ।

इंदौर पुलिस द्वारा साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिये, इसके प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से लगातार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी अनुक्रम में अति. पुलिस उपायुक्त क्राइम इंदौर, पुलिस टीम के साथ आज दिनांक 04.09.2023 को सिंबयोसिस यूनिवर्सिटी ऑफ एप्लाइड साइंस, सुपर कॉरिडोर इंदौर में पहुंचे।

सायबर अवेयरनेस के तहत सिंबयोसिस यूनिवर्सिटी ऑफ एप्लाइड साइंस, इंदौर के ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित एडीशनल डीसीपी क्राइम राजेश दंडोतिया ने स्टूडेंट्स के बीच पहुंचकर, उपस्थित छात्र एवं छात्राओं को वर्तमान समय के साइबर अपराधों के प्रकारों, इनके करने के तरीके तथा इनसे किस प्रकार बचा जाए आदि के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी दी और उन्हें वर्तमान में पुलिस के पास आने वाले सायबर अपराध संबंधी शिकायतों को साझा किया।

साइबर अवेयरनेस के इस अभियान के तहत राजेश दंडोतिया की ये 145 वीं कार्यशाला है, जिसमें उन्होनें स्टूडेंट्स को वर्तमान के विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर होने वाले फ्रॉड जैसे, एटीएम फ्रॉड, कस्टमर केयर फ्रॉड, बेकिंग फ्रॉड, सेक्सटॉर्शन फ्रॉड, फर्जी लोन एप फ्रॉड आदि की केस स्टडी से रूबरू करवाते हुए, उन्हें साइबर सुरक्षा के संबंध में विभिन्न टिप्स भी दिए।

इस अवसर पर यूनिवर्सिटी के लगभग 600 स्टूडेंटस सहित स्टाफ उपस्थित रहा, जिन्होनें भी साइबर सुरक्षा की इस महत्वपूर्ण जानकारी को समझा । रिपोर्ट अनिल भंडारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here