अज्ञात युवक के शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी जंगल में पेड़ पर लटका मिला अज्ञात युवक का शव

0

मंडला

मंडला जिले के थाना बीजाडांडी क्षेत्र के ग्राम धनवाही के पास बल्लारबाबा के जंगलों में पेड़ पर लटका हुआ युवक का शव मिला है जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। वही राहगीरों व ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी कि बल्लार बाबा के जंगलों से बहुत बदबू आ रही है जिसके आधार पर
बीजाडांडी थाना प्रभारी वर्षा पटेल अपने हम राह स्टाप सहित बल्लार पहुँची और ग्रामीणों द्वारा बताई हुए जंगल में प्रवेश किया तो सामने एक पेड़ पर एक युवक का शव लटका हुआ दिखाई दिया। थाना प्रभारी ने ग्रामीणों की मौजूदगी में उक्त शव को नीचे उतरवा कर जांच पड़ताल शुरू करदी है वही पास में एक लाल रंग बैग मिला है जिसमें कुछ % दस्तावेज मिले है। बैग से मिले आधार कार्ड के अनुसार उक्त मृतक का नाम कमल दास पिता भगवती दास ग्राम धरमपुरा जिला मथुरा का रहने वाला प्रतीत होता है । साथ ही ग्राम पंचायत जाजना जिला सिहोर का प्रमाण पत्र मिला जिस पर अंकित है कि कमलदास खेड़ापति हनुमान मंदिर में पुजारी थे। इसी प्रकार मृतक के बैग से कई प्रमाण पत्र मिले है जिसके आधार पर बीजाडांडी पुलिस विवेचना में जुटी हुई हैं।

रिपोर्टर :- फिरदौस खान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here