सिविल लाईन थाना पुलिस ने अवैध गांजे के साथ 2 युवकों को मोटरसाइकल सहित गिरफ्तार किया

0

हरदा, मध्यप्रदेश

पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार कंचन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश्वरी महोबिया के नेतृत्व में अनुविभागीय अधिकारी अर्चना शर्मा के निर्देशन में थाना सिविल लाइन हरदा पुलिस अवैध मादक पदार्थ बेचने वाले अपराधियों पर नकेल कसने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है जानकारी देते हुए थाना प्रभारी सिविल लाइन हरदा संतोष सिंह चौहान ने बताया कि दिनांक 1/9/2023 को मुखविर से सूचना प्राप्त हुई की मसनगांव रोड तरफ एक काले रंग की पल्सर मोटरसाइकिल जिस पर नंबर नहीं है उसे पर दो व्यक्ति अपने पास गांजा लेकर घूम रहे हैं जो दोनों व्यक्ति गांजा बेचने की फिराक में है यदि तत्काल कार्यवाही की जाए तो उक्त व्यक्तियो को गांजे सहित पकड़ा जा सकता है उक्त संदिग्ध व्यक्तियो को पकड़ने के लिए पुलिस दल की एक टीम तैयार की गई जिसे मुखबिर द्वारा बताएं स्थान पर रवाना किया गया जो कड़ोला नदी की पुलिया के पास मसनगांव रोड पर नाकाबंदी की गई। कुछ देर बाद मसनगांव रोड तरफ से एक काले रंग की पल्सर मोटरसाइकिल जिस पर नंबर प्लेट नहीं है जिस पर दो व्यक्ति मुखबिर द्वारा बताए हुलिए के आते दिखे जो पुलिस को देखकर मोटरसाइकिल घुमाकर भागने की फिराक में थे जिन्हें हमराह स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा गया समक्ष वाहन दोनों व्यक्तियों के नाम पता पूछने पर दोनों मोटरसाइकिल वाले व्यक्ति ने अपना नाम जुनैद पिता मकसूद सैयद उम्र 27 साल निवासी अन्नापूरा मस्जिद के पास होना तथा पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम तथा रहवर उर्फ वजीर पिता लियाकत हुसैन उम्र 35 साल निवासी वार्ड नंबर 21 संजय वार्ड लाइन मोहल्ला हरदा होना बताया दोनों की तलाशी लेने पर रहवर उर्फ वजीर पिता लियाकत हुसैन के पास रखी लाल रंग की थैली के अंदर 1 किलो 860 ग्राम गांजा मिला जिसकी अनुमानित कीमत 28 हजार रूपए तथा जुनैद तथा मकसूद सैयद के पास से एक पल्सर मोटरसाइकिल कीमत करीबन 75 हजार रूपए कुल कीमत 1 लाख 30 हजार रुपए की मशरुका का पाया गया जिसे विधिवत जप्त कर आरोपीयो के विरुद्ध में अपराध क्र. 355/23 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पंजीकृत कर विवेचना में लिया गया।

संपूर्ण कार्रवाई में सिविल लाइन थाना प्रभारी संतोष सिंह चौहान, उपनिरीक्षक रिपुदमन सिंह राजपूत, सउनि संदीप कुशवाह,सउनि दिनेश शेखावत,सउनि सुनील गुप्ता, प्रआर 133 प्रदीप ठाकरे, प्रआर 24 कुलदीप, आर 361 सुनील शर्मा, आर 117 राहुल ठाकुर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

रिपोर्ट तरुण सराफ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here