Policewala
Home Policewala धूमधाम से मनाया भगवान लवकुश का जन्मोत्सव
Policewala

धूमधाम से मनाया भगवान लवकुश का जन्मोत्सव

राजपुर(निप्र)
बुधवार को क्षत्रिय कुशवाह समाज ने अपने आराध्य देव भगवान लवकुश का जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया।कुशवाह समाज ने नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली जिसमें हजारों लोगों ने हिस्सा लिया।श्रावण मास की पूर्णिमा रक्षा बंधन पर कुशवाह समाज ने अपने आराध्य देव भगवान लवकुश की जयंती मनाता है।लवकुश जन्मोत्सव पर निकली शोभायात्रा में भगवान लवकुश की झांकी सजाई गई।साथ ही इसमें चलित आर्केस्ट्रा भजन मंडली, ढ़ोल और ताशे व डीजे सम्मिलित थे।शोभायात्रा में हजारों की संख्या में कुशवाह समाजजन और विधायक बाला बच्चन,भाजपा जिलाध्यक्ष ओम सोनी,हिन्दू जागरण मंच के प्रांत सह संयोजक दीपक शर्मा,पूर्व सांसद सुभाष पटेल,पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष अंतर पटेल,जनजाति विकास मंच के संतोष बघेल,दशोरा समाज अध्यक्ष व भाजपा पूर्व संगठन मंत्री हुकुम गुप्ता,भारतीय किसान संघ जिलाध्यक्ष मंशाराम पंचोले,कुशवाह समाज जिलाध्यक्ष युगलकिशोर कुशवाह, प्रभाग अध्यक्ष केशव कुशवाह,नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती शिखा विजय अग्रवाल,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सचिन जोशी, पार्षद श्रीमती उषा नानेश चौधरी, श्रीमती संतोषी सेवकराम पटेल,श्रीमती ममता राजू कुशवाह, श्रीमती शांति कमल जिराती सहित बड़ी संख्या में अतिथि सम्मिलित हुए।वही मंच पर भगवान लवकुश की आरती चालीसा का पाठ किया गया और मंच से अतिथियों को उद्बोधन हुआ।साथ ही समाज की प्रतिभाओं और दानदाताओं का सम्मान किया गया।वही कुशवाह समाज अध्यक्ष नानेश चौधरी ने समाज कार्यो प्रकाश डाला और संचालन कर आभार प्रकट भी किया।इसके पूर्व शोभायात्रा कुशवाह समाज धर्मशाला से प्रारंभ हुई जो विभिन्न स्थानों पर पहुंची जहां भव्य स्वागत अम्बेडकर वार्डवासियों,यादव अहिर समाज,दशोरा समाज,पटेल परिवार,भाजपा जिलाध्यक्ष ओम सोनी,राहूल ठक्कर,वाल्मीकि समाज,शिक्षक समुदाय,भक्ति साख सहकारिता,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रामकिशन गुप्ता, कहारसमाज,पूर्व नप अध्यक्ष मुकेश पप्पू कुशवाह,सद्भावना मित्र मंडल,अभय मित्र मंडल,तरुण स्टील फर्नीचर,नगर परिषद राजपुर,कष्टभंजन हनुमान मंदिर,नाभिक सेन समाज,क्षत्रिय राठौड़ समाज और स्वामी विवेकानंद रक्तदान समिति द्वारा किया गया।

रिपोर्ट अर्श खान

 

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी थी

चंदेरी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई चंदेरी द्वारा रानी लक्ष्मीबाई जयंती के...

इंदौर के धोबी घाट पर धोबी समाज के लोगों की हुई बैठक हिंदूवादी भी हुए शामिल

इंदौर मध्य प्रदेश इंदौर के महापौर द्वारा धोबी घाट पर क़र्बला कमेटी...