नेशनल हाईवे 30 मंडला जबलपुर मार्ग के टेंडर की प्रक्रिया अब पूर्णता की ओर

0

मंडला

मंडला की ओर से प्रारंभ करें सुधार कार्य – डॉ. सिडाना
कलेक्टर ने किया मंडला से बरेला मार्ग का निरीक्षण
मंडला से बरेला मार्ग के स्वीकृत सुधार कार्य के संबंध में कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ मौके का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि पूरी सड़क का गंभीरतापूर्वक अवलोकन कर स्थल की आवश्यकता के अनुसार सुधार कार्य की योजना तैयार करें।
कलेक्टर ने सड़क के सुधार कार्यों को मंडला की ओर से प्रारंभ करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समस्यामूलक क्षेत्र की सड़क के सुधार कार्य को प्राथमिकता प्रदान करें। जिन स्थानों पर सुधार कार्य किया जाना है वहां पहले डायवर्सन की समुचित व्यवस्था बनाएं। पहाड़ वाले क्षेत्रों में सुरक्षा की दृष्टि से रिटेनिंग वॉल आदि का प्रावधान रखें। सड़क सुधार के लिए उपयोग में आने वाली आवश्यक मशीनों तथा निर्माण सामग्री की पर्याप्त व्यवस्था रखें। सुधार कार्य को निर्धारित समयावधि में उचित गुणवत्ता के साथ पूर्ण करें। सुधार कार्य के दौरान मंडला-जबलपुर मार्ग में कुछ दिन के लिए यातायात प्रभावित हो सकता है, इस संबंध में कलेक्टर ने जनसामान्य से समुचित सहयोग प्रदान करने का आव्हान किया है।
रिपोर्टर :- फिरदौस खान

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here