शहडोल -मध्य प्रदेश
शहडोल -अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के अध्यक्ष सुनील खरे द्वारा बताया गया कि माननीय शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन के नगर आगमन पर स्वागत के लिए जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न समाजों को जिला स्तर से पंडालो की व्यवस्था की गई थी, जिसमें 31 नंबर का पंडाल जेल बिल्डिंग के सामने कायस्थ समाज को आवंटित किया गया था। कायस्थ समाज द्वारा भारी संख्या में छोटे बच्चे,महिलाएं एवं पुरुषों के साथ मुख्यमंत्री का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।
ऐताझर निवासी निवासी सुजीत श्रीवास्तव के पुत्र शिखर श्रीवास्तव के द्वारा शिवराज सिंह चौहान का बनाया गया एक पेंसिल स्केच चित्र मुख्यमंत्री महोदय को भेंट किया गय।
कायस्थ समाज द्वारा मुख्यमंत्री महोदय को समाज का ज्ञापन पत्र सोपा गया जिसमें प्रमुख रूप से शहडोल नगर पालिका अंतर्गत समाज के आराध्या भगवान चित्रगुप्त महाराज के मंदिर एवं धर्मशाला निर्माण के लिए भूमि आवंटन की मांग की गई एवं भगवान चित्रगुप्त महाराज के प्रकतोत्सव दिवस पर एच्छिक अवकाश की जगह सामान्य अवकाश घोषित करने की मांग की गई है।
इसका एक ज्ञापन शहडोल कलेक्टर महोदय को भी समाज के द्वारा सौपा गया है समाज के द्वारा मंदिर एवं धर्मशाला के लिए उपयुक्त जमीन की तलाश की जा रही है जिला प्रशासन से शीघ्र जमीन उपलब्ध उपलब्ध कराने का निवेदन किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने मे अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के अध्यक्ष सुनील खरे, महासभा महिला इकाई की अध्यक्ष श्रीमती इंदिरा श्रीवास्तव, युवा इकाई के अध्यक्ष अवकाश निगम, पार्षद श्रद्धा निगम, पूर्व पार्षद निलेश निगम ,पूर्व पार्षद कल्पना श्रीवास्तव,दीपक निगम,भानु श्रीवास्तव ,राजकुमार श्रीवास्तव, सुजीत श्रीवास्तव, शिखर श्रीवास्तव की उपस्थिति उल्लेखनीय रही महासभा के अध्यक्ष सुनील खरे द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित रहे एवं प्रत्यक्ष, अप्रत्यक्ष सहयोग करने के लिए सभी का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए सभी को कार्यक्रम की सफलता की शुभकामनाएं दी हैं।
अजय पाल
Leave a comment