छत्तीसगढ़
जगदलपुर
आज 21 जून 2023 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बस्तर जिले के इंदिरा प्रियदर्शनी स्टेडियम में बस्तर कलेक्टर द्वारा समस्त विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थित में प्रातः 7.00 बजे योग अभ्यास किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा ज्योत प्रज्जलित कर किया गया एवं इसके पश्चात् योग गुरू द्वारा विभिन्न आसनों के माध्यम से सभी को योग अभ्यास कराया गया।
इस योग कार्यक्रम में अधिकारी/कर्मचारियों के साथ-साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित हुए जिनमें जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन, इन्द्रावती विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राजीव शर्मा, जिला प्रशासन से बस्तर कलेक्टर विजय दयाराम के, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रकाश सर्वे, अपर कलेक्टर हरेश मण्डावी एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित हुए।
योग कार्यक्रम बहुत अच्छे ढंग से संपादित हुआ तथा कार्यक्रम के अंत में बस्तर कलेक्टर द्वारा सभी जनप्रतिनिधिगण तथा अधिकारी/कर्मचारियों को सहयोग एवं उपस्थिति हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
( जगदलपुर ब्यूरो)
Leave a comment