Policewala
Home Policewala मंदिर से दान पेटी चोरी करने वाले 03 बदमाश, पुलिस थाना हीरा नगर द्वारा की जा रही गश्त मे रंगेहाथ धराएं।
Policewala

मंदिर से दान पेटी चोरी करने वाले 03 बदमाश, पुलिस थाना हीरा नगर द्वारा की जा रही गश्त मे रंगेहाथ धराएं।


इंदौर मध्य प्रदेश
आरोपियो के कब्जे से मंदिर से चोरी की गयी दान पेटी बरामद।

आरोपी अपने महंगे शौको को पूरा करने के लिये देते थे घटना को अंजाम।

पुलिस की मुस्तैदी के कारण ही रात्रि गश्त मे पकडाये बदमाश।

आरोपियो से पूछताछ पर अन्य वारदातों के भी खुलासा होने की हैं संभावना ।

इंदौर शहर मे चोरी, लूट, डकैती एवं संपत्ति संबंधी अपराधों में
अंकुश लगाने एवं तत्काल विधिसम्मत कार्यवाही करने हेतु वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में *पुलिस थाना हीरानगर द्वारा मंदिर की दान पेटिया चोरी करने वाले 03 बदमाशो को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

पुलिस थाना हीरा नगर पर दिनांक 04/06/2023 को सूचनाकर्ता रवि पिता गंगाराम यादव नि. जनकपुरी कालोनी जिला इंदौर के द्वारा थाने पर उपस्थित होकर रिपोर्ट किया कि मेरे घर के पास भेरू बाबा व भोलेनाथ जी का मंदिर पर गया तो मेरे पास नगर निगम के सफाईकर्मी ने फोन किया कि मंदिर की दान पेटी स्वर्ण प्लेस गार्डन के पास पडी है, तो मै अमन को साथ लेकर स्वर्ण प्लेस गार्डन के सामने नीचे नाले के किनारे जाकर देखा तो दानपेटी टूटी होकर खाली पड़ी है। फरियादिया की रिपोर्ट पर से तत्काल थाना हीरानगर पर अपराध धारा 379 बढ़ाने पर 457, 380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

घटना की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए तत्काल थाना प्रभारी हीरानगर द्वारा पुलिस की अलग – अलग टीमों का गठन किया जाकर, घटना स्थल के सी.सी.टी.व्ही. फुटेज चेक किये तथा संदेहियो से पूछताछ की।

घटना की अगली रात्रि पुलिस की मुस्तैदी से गश्त करने के दौरान बीट के आर. विश्वरत परिहार , आर. शैलेन्द्र यादव एवं आर. लोकेन्द्र सिंह को संदेही मिले जिन्हे पकड़ा गया। जिनसे पूछताछ करने पर पहले तो उनके द्वारा टाल मटोल कर घटना के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गयी एवं लगातार पुलिस को गुमराह करते रहे , किन्तु विस्तृत पूछताछ करने पर आरोपियों के द्वारा दिनांक 04/06/2023 को भेरू बाबा एवं भोलेनाथ मंदिर से दान पेटी चोरी करना स्वीकार किया। संपूर्ण विधिसम्मत कार्यवाही करते हुये आरोपियो के कब्जे से चोरी की गयी सामग्री बरामद की गयी है। आरोपियो से उक्त घटना के अतरिक्त अन्य घटनाओ के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है, जिससे अन्य घटनाओ के संबंध में भी खुलासा होने की संभावना है।

गिरफ्तार आरोपिया का विवरण-

(1) दादा उर्फ सौरभ इंदरकर नि. देवनगर इंदौर।

(2) सूरज वर्मा नि. रूस्तम का बगीचा इंदौर।

(3) सुभम उर्फ सौरभ सूर्यवंशी उ नि. गौरी नगर इंदौर।

उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी हीरानगर निरी. दिलीप पुरी, प्र.आर. सुभाष, आर. विश्वरतन परिहार, आर. शैलेन्द्र यादव, आर. लोकेन्द्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही । रिपोर्ट अनिल भंडारी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Related Articles

गरियाबंद विधायक जनक धुव्र और डॉ सत्यजीत साहू ने विश्व शांति यात्रा का समर्थन किया

रायपुर छत्तीसगढ़ गरियबंद के गांधी मैदान में आयोजित ज़िला स्तरीय आमसभा को...

बस्तर जिला प्रशासन द्वारा निवृतमान कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. को दी गई आत्मीय विदाई

समाचार बस्तर की जनता से मिले अपार स्नेह से मिली सुखद अनुभूति-निवृत्तमान...

ग्रीस में भारतीय निवेशकों की बढ़ती रुचि: एक सुनहरा अवसर

यदि आप विदेश में घर ख़रीद कर रहने की योजना बना रहे...