आखिरी ओवर में पल-पल पलटी बाजी, एक नो बॉल पड़ी राजस्थान को भारी, जम्मू कश्मीर का युवा बैटर बना हीरो

0

नई दिल्ली

रविवार की रात आईपीएल 2023 में एक और रोमांचक मुकाबला खेला गया। जहां सनराइजर्स हैदराबाद ने मैच की आखिरी गेंद पर राजस्थान रॉयल्स को 4 विकेट से हराया। 18 ओवर तक मैच पूरी तरह से राजस्थान की पकड़ में था, लेकिन दो ओवर में खेल ऐसा पलटा कि मेजबान टीम की जीत हार में तब्दील हो गई।

आखिरी ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 17 रन की दरकार थी। संजू सैमसन ने लास्ट ओवर में धोनी के आगे राजस्थान की हार को टाल चुके तेज गेंदबाज संदीप शर्मा के हाथों में एकबार फिर गेंद थमाई। संदीप ने ओवर की पहली बॉल पर दो रन दिए।

दूसरी बॉल पर अब्दुल समद ने जोरदार सिक्स जमा दिया। वहीं, समद ने तीसरी बॉल पर 2 रन दौड़कर पूरे किए। चौथी और पांचवीं गेंद पर एक-एक रन बना। अब आखिरी बॉल पर जीत के लिए हैदराबाद को 5 रन की जरूरत थी। मैच राजस्थान की तरफ ज्यादा झुका हुआ नजर आ रहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here