दिगंबर जैन समाज सपथ विधि समारोह इंदौर

0


इंदौर मध्य प्रदेश

श्री चंद्रप्रभु दिगंबर जैन परवार धार्मिक एवं पारमार्थिक ट्रस्ट के पदाधिकारियों का इंदौर के रविंद्र नाट्यगृह में आज शपथ विधि समारोह एवं साधारण सभा का आयोजन हुआ। जहां जैन समाज के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

जहा दिगंबर जैन समाज के कार्याध्यक्ष सुदीप जैन ने बताया कि जैन समाज सेवा कार्यों के साथ ही सरकार को इनकम टैक्स देने में सबसे आगे रहता है समाज के बच्चों को शिक्षित करने के साथ ही जो बच्चे छोटे शहरों से आकर इंदौर में पढ़ाई कर रहे हैं उन्हें रहने वह पढ़ाई मैं सहयोग देने के उद्देश्य से जैन समाज द्वारा परवार भवन आगामी 3 वर्षों में बनाने की योजना पर कार्य किया जाएगा। वही समाज के महामंत्री राजीव अलबेला की माने तो रविंद्र नाट्य ग्रह में शपथ विधि एवं साधारण सभा में समाज के सभी मतदाता व अन्य लोग शामिल हुए वहीं शपथ ली के बाद कार्यकाल का लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया वहीं भविष्य की योजनाओं पर भी चर्चा हुई। राजीव अलबेला, महामंत्री सुदीप जैन, कार्याध्यक्ष l रिपोर्ट अनिल भंडारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here