मझौली/जबलपुर, मध्यप्रदेश
सिहोरा -लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलन समिति ने लगातार 82 वाँ धरना प्रदर्शन कर सिहोरा जिला की मांग की। समिति ने सिहोरा से जुड़ी समस्त राजनीतिक पार्टियों से अपील की कि वे सिहोरा जिला के पक्ष में अपने पार्टी का मत सिहोरावासियों के समक्ष रखें। समिति ने कहा कि आगामी चुनाव में सिहोरावासी जब अपने मत का प्रयोग करने जाए तो उसे पता हो कि वह किन विचारों वाली पार्टियों को अपना मत देने जा रहा है।
*सभी पार्टियों ने बनाई दूरी:-* पिछले डेढ़ वर्ष से चल रहे सिहोरा जिला आंदोलन को समिति के सदस्य जहां सिहोरा के सम्मान से जोड़ रहे है वही सिहोरा क्षेत्र की समस्त राजनैतिक पार्टियों ने इस आंदोलन से अपनी दूरी बना रखी है।वैसे मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस यह कहती आ रही है कि वह जिला के साथ है और कांग्रेस ने 2003 में ही सिहोरा को जिला बना दिया था।सत्ता परिवर्तन से सत्ता में आई भाजपा ने इसे 20 वर्षो से लागू करने से रोक लगा रख्खी है।
आज के 82 वें धरने में समिति के नागेन्द्र क़ुररिया,अनिल जैन,कृष्णकुमार कुररिया,विकास दुबे,रामजी शुक्ला,सुशील जैन,मानस तिवारी,नरेंद्र गर्ग,अमित बक्शी,रामलाल यादव,गौरी राजें,अजय विश्वकर्मा, सुखदेव कौरव नत्थू पटेल,मोहन सोंधिया सहित अनेक सिहोरावासी मौजूद रहे।
रिपोर्ट – दीपक कुमार साहू
Leave a comment