टी ओ सी के दौरान पुलिस बल को बड़ी सफलता एक हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार

0


18 अप्रैल को मिली गोपनी सूचना सूचना के आधार पर स्पेशल ऑपरेशन टीम के जवानों
कट्टा जनवरी की पोस्ट पार्टी कर्मियों एवं केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने मौके पर धर दबोचा वन क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान चलाया गया पुलिस सहायता केंद्र गट्टा जनवरी क्षेत्र में गिरफ्तार क्या गया वह 2015 से गट्टा दलम से जुड़ा था 28 अप्रैल 2020 को वह नक्सल दलम छोड़कर घर से ही नक्सल विरोधी गतिविधियां कर रहा था उस वक्त पुलिस पार्टी पर हाथ लगाकर हमला करने आगजनी करने पुलिसकर्मी व निर्दोष नागरिकों की हत्या करने डकैत आदि 23 संगी न अपराधों के लिए मामला दर्ज किया गया है इसमें 12 मुठभेड़ दो पुलिसकर्मियों समेत 8 हत्याएं दो आगजनी और डकैती शामिल है उन्होंने धुले पल्ली 2020 कोडुर 2020 ते का मेटा 2011 से 2021 गुंदर वही 2020 मैं भाग लिया महाराष्ट्र सरकार ने उस पर कुल दो लाख रुपए का इनाम घोषित किया था
नक्सलियों की हिंसक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल ने नक्सली विरोधी अभियान तेज कर दिया है और नक्सलियों से अपील की है की वह नक्सलवाद की हिंसक छोड़ दे और आत्मसमर्पण करें सामान्य जीवन व्यतीत
पुलिसवाला न्यूज़ नारायणपुर
ब्यूरो गणेश वैष्णव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here