सिग्नल ओवरशूट होने की वजह से दो मालगाड़ी आपस में टकराईं – रेल यातायात अवरुद्ध ।

0


शहडोल
दक्षिण-पूर्व रेलवे के शहडोल सेक्शन के सिंहपुर रेलवे स्टेशन के नज़दीक बुधवार लगभग 7.15 बजे सिग्नल ओवरशूट होने की वजह से दो मालगाड़ियां आपस में टकरा गईं। ज्ञात हुआ है कि सिंहपुर स्टेशन पर कोयले से लदी एक मालगाड़ी खड़ी थी और सिग्नल रेड था। उसी समय कोयला ला रही एक अन्य मालगाड़ी भी उसी ट्रैक पर आ गई और सिग्नल ओवरशूट करते हुए इस मालगाड़ी से टकरा गई, जिससे दोनों ट्रेनें पटरी से उतर गई और इंजन में आग लग गई। इन मालगाड़ियों की भिड़ंत से एक लोको पायलट की मौत हो गई, जबकि 4 लोको पायलट घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

घटना की जानकारी मिलते ही बिलासपुर रेल मंडल के अधिकारी-कर्मचारी मौके के लिए रवाना हो गए एवं स्थानीय प्रशासन की मदद से राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। दुर्घटना के कारणों के संबंध में रेलवे अधिकारियों ने बताया है कि ये जांच के बाद ही बताया जा सकेगा।
इस दुर्घटना के चलते कटनी और बिलासपुर की ओर से आने-जाने वाली यात्री ट्रेनों और मालगाड़ियों को रोका गया है। बचाव कार्य जारी है और जल्द ही आवागमन दोबारा शुरू हो जाएगा।
( राजीव खरे स्टेट ब्यूरो)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here