सी.आई. जैल इंदौर में बंदियों को रमजान माह में आपने गुनाहों की दिल से तोबा करने और देश में अमन शांति और भाईचारा की दुआएं

0


इंदौर मध्य प्रदेश
इंदौर , में सी.आई.जैल आजाद नगर में प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी आल इंडिया मेवाती समाज एसोसिएशन द्वारा पवित्र रमजान माह में जिला जेल में रोजदार बन्दियों के लिए रोजा इफ्तार का आयोजन किया गया! जिसमे आयोजक सलाम मेव ने बताया कि
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पार्षद उस्मान पटेल राजेश गोखले ex CBI (एडवोकेट ) मो. अनवर खान (पत्रकार) नुर एहमद शेख़ (हाईकोर्ट एडवोकेट) इमरान कुरैशी ( हाईकोर्ट एडवोकेट) शादाब खान अनवर पठान (आयकर अधिकारी) रेहान शेख़ (वरिष्ठ भाजपा नेता)थे इस कार्यक्रम के विशेष अतिथि- असलम खान मोहम्मद हुसैन (शानु लोहार पट्टी) डाक्टर ज़ाकिर मेव चौधरी अनीस मेव थे ! इस कार्यक्रम का संचालन जाकिर खिलजी सहाब ने किया। जेल विभाग की ओर से जेल अधीक्षक आलोक कुमार वाजपई ने सभी मेहमानों का इस्तकबाल किया। इस कार्यक्रम में उप जेल अधीक्षक हेमंत नागर व मनोज जायसवाल ने अपने मधुर भाषणो से कार्य क्रम में शमा बाधा ! अब्दुल वाजिद एहमद मौलाना साहब ने तकरीर कर रोजदार कैदियों को अपराध से दुर रहने की नसीहत दी व देश में अमन शांति की दुआएं मांगी। अन्त में एडवोकेट नुर एहमद शेख़ ने आभार प्रकट किया आयोजक सलाम मेव ने प्रतीक चिन्ह भेंट कर जेल अधीक्षक आलोक कुमार वाजपई उप अधीक्षक हेमंत नागर व मनोज जायसवाल (चक्कर अधिकारी) को सम्मानित किया . रिपोर्ट अनिल भंडारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here