सरवाड़ के स्कूली बच्चों ने पुलिस थाने का किया भ्रमण, पुलिस स्थापना दिवस पर जानी पुलिस की कार्यप्रणाली

0

सरवाड़/अजमेर


सरवाड़ की राजकीय विद्यालय के छात्र छात्राओं ने आज शनिवार को राजस्थान पुलिस के स्थापना दिवस पर पुलिस थाने का भ्रमण किया।
सरवाड़ थाना प्रभारी सूर्यभान सिंह ने बताया कि स्थानीय राजकीय विद्यालय में अध्ययनरत लगभग 100 से अधिक छात्र छात्राओं ने आज थाने का भ्रमण किया।
राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस पर पुलिस थाना परिसर में आए छात्र छात्राओं का थाना प्रभारी ने गुलाब के फूलों से पुष्प वर्षा कर स्वागत कर पुलिस की कार्यप्रणाली से रुबरू करवाया।
इस दौरान बच्चों को थाना परिसर में स्थित कार्यालय, थाने का स्वागत कक्ष, माल खाना, रिकार्ड रूम, मेस, हवालात आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही पुलिस विभाग द्वारा आमजन में विश्वास तथा अपराधियों में भर एवं पुलिस की कार्यप्रणाली के बारे में बताया गया।
इस दौरान सरवाड़ थाना प्रभारी सूर्यभान सिंह , कॉन्स्टेबल कमलेश,राज किरण श्याम बाबू , नारायण मीणा , सहित पुलिस कर्मी एवं छात्र छात्राएं मौजूद रही।


रिपोट शिवशंकर वैष्णव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here