पाकिस्‍तान के स्‍टार क्रिकेटर ने चयनकर्ताओं को खुलेआम दी धमकी, बोले- ‘इस बार टीम से बाहर किया तो…’

0

नई दिल्‍ली,

पाकिस्‍तान क्रिकेट ज्‍यादातर समय विवादों से घिरा रहता है। हाल ही में खबर सामने आई कि शाहिद अफरीदी चाहते थे कि बाबर आजम को कप्‍तान के रूप में रिप्‍लेस किया जाए। अभी यह विवाद थमा नहीं था कि एक और बड़ी बात सामने आई है।

पाकिस्‍तान के ऑलराउंडर इमाद वसीम ने चयनकर्ताओं को धमकी दी है कि अगर उन्‍हें अब टीम से बिना जानकारी दिए ड्रॉप किया गया तो इसका अंजाम अच्‍छा नहीं होगा। इमाद वसीम को हाल ही में अफगानिस्‍तान के खिलाफ तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के लिए पाकिस्‍तान टीम में चुना गया था

इमाद वसीम ने क्‍या कहा

34 साल के इमाद वसीम करीब एक साल से ज्‍यादा समय तक राष्‍ट्रीय टीम से बाहर रहे। उन्‍होंने वापसी से पहले आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच नवंबर 2021 में दुबई में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। एक स्‍थानीय टीवी चैनल से बातचीत में वसीम ने खुलासा किया कि चयनकर्ताओं ने उन्‍हें बिना कोई कारण बताए राष्‍ट्रीय टीम से बाहर कर दिया था।

क्रिकेट पाकिस्‍तान ने इमाद वसीम के हवाले से कहा, ”चयनकर्ताओं ने मुझे पिछले एक से डेढ़ साल तक राष्‍ट्रीय टीम से बाहर रखा और इसका कारण नहीं बताया। अब मैं ऐसा दोबारा नहीं होने दूंगा। इस बार मेरे एक्‍शन महत्‍वपूर्ण होंगे। मैं अपने करियर के उस पड़ाव पर हूं कि अगर मुझे बिना बताए बाहर किया गया तो कोई कदम उठा लूंगा।”

ऐसी कोई तकलीफ नहीं

इमाद वसीम ने साथ ही बताया कि उन्‍हें राष्‍ट्रीय टीम में नहीं खेलने पर आर्थिक रूप से कोई नुकसान नहीं हुआ। वो जब राष्‍ट्रीय टीम का हिस्‍सा नहीं थे, तब ज्‍यादा कमाई करने में सफल हो रहे थे। वसीम ने कहा, ‘जब मैं टीम से बाहर था, तो आर्थिक रूप से कोई नुकसान नहीं हुआ। मैं पाकिस्‍तान के लिए खेलकर जितना कमाता हूं, उससे ज्‍यादा ही कमाई हो रही थी।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here