कब, कहां और कैसे देखें राजस्‍थान-पंजाब मैच का लाइव प्रसारण और स्‍ट्रीमिंग

0

नई दिल्‍ली,

राजस्‍थान रॉयल्‍स और पंजाब किंग्‍स के बीच बुधवार को गुवाहाटी में आईपीएल 2023 का आठवां मुकाबला खेला जाएगा। राजस्‍थान रॉयल्‍स की कमान संजू सैमसन के हाथों में होगी। पंजाब किंग्‍स की कप्‍तानी शिखर धवन संभालेंगे। दोनों ही टीमों ने अपना-अपना पहला मुकाबला जीता है और विजयी लय बरकरार रखने के लिए जोर लगाएंगी।

राजस्‍थान रॉयल्‍स ने अपने पहले मैच में सनराजइर्स हैदराबाद को 72 रन के विशाल अंतर से मात दी थी। वहीं पंजाब किंग्‍स ने अपने पहले मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स को डकवर्थ लुईस पद्यति के आधार पर 7 रन से हराया था। उल्‍लेखनीय है कि राजस्‍थान और पंजाब दोनों ने अपने-अपने पहले मैच में 185 से ज्‍यादा का स्‍कोर किया था। दोनों ही टीम में धाकड़ खिलाड़ी शामिल हैं, जिसे देखते हुए लगता है कि हाई स्‍कोरिंग मुकाबला खेला जाएगा।

चलिए आपको बताते हैं कि राजस्‍थान-पंजाब के बीच मैच का लाइव प्रसारण और स्‍ट्रीमिंग आप कब, कहां और कैसे देख सकते हैं।राजस्‍थान रॉयल्‍स और पंजाब किंग्‍स के बीच आईपीएल 2023 का आठवां मुकाबला गुवाहाटी के बारसपारा क्रिकेट स्‍टेडियम पर खेला जाएगा।राजस्‍थान रॉयल्‍स और पंजाब किंग्‍स के बीच आईपीएल 2023 का आठवां मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा। टॉस आधे घंटे पहले होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here