भोला की रिलीज के बीच भी ‘तू झूठी, मैं मक्कार’ और ‘दसरा’ का जलवा बरकरार, ताबड़तोड़ कमाई

0

मार्च के महीने में कई बड़ी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर एक-दूसरे से टकराती हुई नजर आई। बीते महीने भोला के अलावा रणबीर कपूर की फिल्म ‘तू झूठी, मैं मक्कार’, जॉन विक-चैप्टर 4, भीड़, ज्विगाटो और मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे सिनेमाघरों में रिलीज हुई।बॉक्स ऑफिस पर जहां कपिल शर्मा की ‘ज्विगाटो’ और राजकुमार राव और भूमि पेड्नेकर की फिल्म ‘भीड़’ को सिनेमाघरों में कोई भीड़ नहीं मिली, तो वहीं रणबीर-श्रद्धा स्टारर फिल्म ‘तू झूठी, मैं मक्कार’ और हॉलीवुड फिल्म ‘ज्विगाटो’ की रफ्तार में भोला की रिलीज के बाद भी कुछ खास असर नहीं पड़ा।

तू झूठी, मैं मक्कार बॉक्स ऑफिस पर लगातार अच्छी कमाई कर रही है। 28 दिनों के बाद भी सिनेमाघरों में इस फिल्म ने अपनी पकड़ बनाई हुई है। फिल्म की कमाई में कमी जरूर आई है, लेकिन कछुए की चाल चलते हुए भी ‘तू झूठी, मैं मक्कार’ भोला को पूरी मात दे रही है।

भोला ने जहां छठे दिन में महज 4.44 करोड़ की कमाई की, तो वहीं तू झूठी, मैं मक्कार ने 28वें दिन भी 9 लाख का बिजनेस किया। लव रंजन के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में 206 करोड़ की कमाई कर ली है।घरेलू बॉक्स ऑफिस पर रणबीर कपूर की फिल्म ने अब तक 138 करोड़ का टोटल कलेक्शन किया है और ये फिल्म जिस तरह से कमाई कर रही है, उससे ये कहना गलत नहीं होगा कि ये जल्द ही इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ कमा लेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here