Policewala
Home Policewala फिरोजाबाद की शिवांशी और अक्षिता का विज्ञान मॉडल राज्य स्तर पर चयनित<br>
Policewala

फिरोजाबाद की शिवांशी और अक्षिता का विज्ञान मॉडल राज्य स्तर पर चयनित

फिरोजाबाद

फिरोजाबाद:- विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश के अंतर्गत क्षेत्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी केन्द्र आगरा के तत्वाधान में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर मंडल स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन एम. डी. जैन इंटर कॉलेज हरीपर्वत आगरा में संयुक्त शिक्षा निदेशक आगरा एवं जिला विद्यालय निरीक्षक आगरा के संयोजन में किया गया।
कार्यक्रम का प्रारंभ संयुक्त शिक्षा निदेशक आर पी शर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक आगरा मनोज कुमार, क्षेत्रीय वैज्ञानिक अधिकारी डॉ देवेन्द्र शाह, डॉ विवेक सुदर्शन, डॉ निखिल जैन , अश्वनी जैन ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके किया।
जिला विज्ञान क्लब फिरोजाबाद के जिला समन्वयक अश्वनी जैन ने बताया कि इस मंडल स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में आगरा मण्डल के जनपद फिरोजाबाद, आगरा, मथुरा एवं मैनपुरी के कक्षा 9 एवं 11 के 120 प्रतिभागियों ने 60 मॉडल एवं इंजीनियरिंग वर्ग के 06 विद्यार्थियों ने 06 मॉडल प्रस्तुत किए। जिनमें जनपद फिरोजाबाद से जनपद स्तर पर चयनित 26 विद्यार्थियों ने 14 मॉडल एवं इंजीनियरिंग वर्ग में 02 विद्यार्थियों ने 02 मॉडल प्रस्तुत किए। जिनका अवलोकन समस्त अतिथियों एवं निर्णायक मंडल द्वारा किया गया। विद्यार्थियों ने सेफ्टी काँटेन्मेंट ऑफ आर्मी, रोबोट, स्मार्ट सिटी, की लेस लॉक, सेक्युरिटी चश्मा, स्मार्ट ब्रिज, फायर अलार्म, फ्री एनर्जी डिवाइस,बायो डाइवर्सिटी, डबल डोर रेफ्रिजरेटर, गोदाम वायरिंग आदि एक से बढ़कर एक मॉडल प्रस्तुत किए। जिसमें जनपद की ब्राइट स्कॉलर एकेडेमी की छात्रा कु शिवांशी चौहान एवं डिवाइन इंटरनेशनल एकेडेमी की छात्रा कु अक्षिता जैन का राज्य स्तर पर चयन हुआ। उन्हें एवं जनपद के समस्त प्रतिभागियों को सभी अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। उनके चयन पर जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ निशा अस्थाना, जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन एवं समस्त शिक्षकों ने शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


मनोज कुमार शर्मा आगरा मंडल प्रभारी पुलिस वाला पत्रिका बेब न्यूज 24 हॉर्स फिरोजाबाद २८३२०३
मोबाइल नंबर 98372 37575 मोबाइल नंबर 98970 18773

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

श्री सिद्ध दुर्गोत्सव समिति की मातृ शक्तियों ने किया सिंदूर दान

मण्डला नवरात्रि महोत्सव में श्री सिद्ध दुर्गोत्सव समिति के मातृ शक्तियों के...

बिछिया में मनोहर चाय का शुभारंभ आज

मण्डला तहसील बिछिया मुख्यालय में आज मनोहर चाय कैन्टीन सेन्टर का भव्य...

स्वच्छता पखवाड़ा के तहत स्वच्छ परिसर दिवस का हुआ आयोजन

झांसी,(उत्तर प्रदेश) दिनांक 08 अक्टूबर 2024 – रेलवे कॉलोनियों, विश्राम कक्ष, रनिंग...

जिला फिरोजाबाद तहसील में रुक नही रहा बालू का अवैध खनन

फिरोजाबाद थाना वसई मोहम्मदपुर के शंकरपुर मालीपट्टी सोफी पुर दरगाह के नजदीक...