Policewala
Home Policewala Robin Uthappa ने लगातार तीन छक्‍के जड़कर उड़ाए पाकिस्‍तानी गेंदबाज के होश, ओवर में बटोरे इतने रन
Policewala

Robin Uthappa ने लगातार तीन छक्‍के जड़कर उड़ाए पाकिस्‍तानी गेंदबाज के होश, ओवर में बटोरे इतने रन

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्‍पा ने मंगलवार को लीजेंड्स लीग क्रिकेट में अपना जलवा बिखेरा। एलएलसी के चौथे मैच में उथप्‍पा ने उम्‍दा पारी खेली और इंडिया महाराजास को एशिया लायंस पर 10 विकेट की एकतरफा जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

उथप्‍पा ने पाकिस्‍तान के गेंदबाज मोहम्‍मद हफीज को अपने निशाने पर लिया और उनकी लगातार तीन गेंदों में तीन छक्‍के जड़कर फैंस का भरपूर मनोरंजन किया। इंडिया महाराजास की टीम मैच में 158 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी थी। मोहम्‍मद हफीज पारी का 9वां ओवर करने आए।

गेंद को स्‍टैंड्स में पहुंचाया

मोहम्‍मद हफीज हाल ही में पाकिस्‍तान सुपर लीग में क्‍वेटा ग्‍लेडिएटर्स के लिए खेले थे। एलएलसी के मैच में हफीज को शॉर्ट लेंथ की गेंद डालना भारी पड़ गया। उथप्‍पा ने लगातार तीन गेंदों में तीन छक्‍के जड़ दिए। पहला छक्‍का बल्‍लेबाज ने मिडविकेट के ऊपर से जमाया। फिर अगले दो छक्‍के ऐसे जमाए, मानो रीप्‍ले देख रहे हो।

तीन छक्‍के के बाद उथप्‍पा ने एक चौका जमाया और फिर एक सिंगल लिया। इस तरह ओवर में उन्‍होंने कुल 23 रन बटोरे। बता दें कि एशिया लायंस द्वारा मिले 158 रन के लक्ष्‍य को इंडिया महाराजास ने बेहद आसानी से 12.3 ओवर में बिना विकेट गवाएं हासिल कर लिया। उथप्‍पा (88*) और गौतम गंभीर (61*) ने उम्‍दा अर्धशतक जमाए।रॉबिन उथप्‍पा ने केवल 39 गेंदों में 11 चौके और पांच छक्‍के की मदद से नाबाद 88 रन बनाए। वहीं गौतम गंभीर ने 36 गेंदों में 12 चौके की मदद से नाबाद 61 रन बनाए। इसी के साथ इंडिया महाराजास ने मौजूदा एलएलसी में अपनी जीत का खाता खोला। इससे पहले उसे एशिया लायंस और वर्ल्‍ड जायंट्स से एक-एक शिकस्‍त मिल चुकी थी। हालांकि, इंडिया महाराजास की टीम बेहतर नेट रन रेट के कारण अंक तालिका में दूसरे स्‍थान पर जमी हुई है

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

पं लखनलाल मिश्र की पुण्यस्मृति मे 16 मार्च को 25 वाँ निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर

छत्तीसगढ़ खरोरा! अंचल के प्रसिद्ध स्वंत्रता संग्राम सेनानी पं. लखनलाल मिश्र जी...

सिंधु अमरधाम आश्रम के संत साई लालदास जी का मुख्यमंत्री ने शाल पहनाकर किया स्वागत

  मुख्यमंत्री निवास में सिंधु अमरधाम तीर्थ, बिलासपुर के पीठाधीश्वर पूज्य संत...

सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

आगामी त्यौहार के मद्देनजर मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी अध्यक्ष ने भी की अमन...