संसद में आज भी क्यों हैं हंगामे के आसार? पढ़ें प्रमुख खबरें

0

संसद के बजट सत्र के दौरान आज फिर हंगामा हो सकता है। राहुल गांधी के विदेश में दिए बयान के अलावा गौतम अदाणी और ईडी के मुद्दे पर संसद गरमा सकती है। वहीं, भाजपा नेता स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है। स्मृति ने कहा कि राहुल को देश से माफी मांगनी चाहिए।

 लालू, राबड़ी और बेटी मीसा भारती की पेशी

नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में लालू यादव, राबड़ी और बेटी मीसा भारती की दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी है। लालू व्हील चेयर से कोर्ट पहुंचे

 संसद में अदाणी, ED के मुद्दे पर आज भी हंगामे के आसार

संसद के दोनों सदनों में आज भी हंगामे के आसार हैं। पिछले दो दिनों में संसद के दोनों सदनों में कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा लंदन में दिए गए बयान के अलावा केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग और अदाणी मुद्दे को लेकर जमकर हंगामा हुआ

 राहुल गांधी पर हमलावर बीजेपी

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला बोला है। स्मृति ने कहा कि राहुल गांधी ने विदेश में भारत का अपमान किया है। उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए।

 इमरान की गिरफ्तारी को लेकर बवाल

पाकिस्तान के पूर्व पीएम और पीटीआई प्रमुख इमरान खान की गिरफ्तारी को लेकर देश के प्रमुख शहरों में पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच झड़प देखने को मिली है। इस झड़प में पूर्व पीएम इमरान खान के कई समर्थक घायल हो गए हैं। इसके अलावा पुलिस अधिकारियों को भी चोटें आई हैं।

केरल में भाजपा के दो कार्यकर्ताओं पर हमला

केरल के पलक्कड़ जिले में भाजपा के दो कार्यकर्ताओं पर हमला हुआ है। बीच-बचाव करने आई एक कार्यकर्ता की मां पर भी हमला हुआ। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here