ऑस्‍ट्रेलिया को वनडे सीरीज से पहला लगा जोरदार झटका, बदलना पड़ा कप्‍तान

0

नई दिल्‍ली

भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले ऑस्‍ट्रेलियाई टीम में बड़ा बदलाव हुआ है। स्‍टीव स्मिथ शुक्रवार से शुरू होने वाली वनडे सीरीज में ऑस्‍ट्रेलिया की अगुवाई करेंगे। नियमित कप्‍तान पैट कमिंस घर पर ही रहेंगे क्‍योंकि पिछले सप्‍तान उनकी मां मारिया का निधन हुआ था।

याद दिला दें कि भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच दिल्‍ली में खेले गए दूसरे टेस्‍ट के बाद पैट कमिंस घर लौट गए थे। फिर स्मिथ ने तीसरे टेस्‍ट में कमान संभाली और ऑस्‍ट्रेलिया को 9 विकेट की जीत दिलाकर सीरीज का स्‍कोर 1-2 किया था। ऑस्‍ट्रेलिया के हेड कोच एंड्रयू मैक्‍डोनाल्‍ड ने कहा, ‘पैट और उनके परिवार के साथ हमारे विचार हैं। वो इस समय काफी मुश्किल प्रक्रिया से गुजर रहे हैं।’

15 खिलाड़‍ियों में से होगा चयन

क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया ने पैट कमिंस के विकल्‍प की घोषणा नहीं की है। इसका मतलब है कि ऑस्‍ट्रेलिया को भारत के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में 15 खिलाड़‍ियों में से चयन करना होगा। पता हो कि तेज गेंदबाज झाय रिचर्डसन पहले ही हैमस्ट्रिंग चोट के कारण बाहर हो गए थे, जिसके बाद नाथन ऐलिस को उनके विकल्‍प के रूप में शामिल किया गया था।

एक मजेदार बात निकलकर सामने आई है कि ऑस्‍ट्रेलियाई टीम ने पिछले पांच वनडे में चार कप्‍तानों को आजमाया है। आरोन फिंच ने सितंबर में न्‍यूजीलैंड के खिलाफ कप्‍तानी की थी। कमिंस को तब फिंच का उत्‍तराधिकारी बनाया गया। हालांकि, जब इंग्‍लैंड के खिलाफ नवंबर में दूसरे मैच में पैट कमिंस को आराम दिया गया तो जोश हेजलवुड ने जिम्‍मेदारी संभाली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here