Mohammed Shami के लिए अहमदाबाद में लगे ‘जय श्री राम’ के नारे? कप्‍तान Rohit Sharma का आया रिएक्‍शन

0

नई दिल्‍ली

भारतीय टीम के कप्‍तान रोहित शर्मा ने कहा कि उन्‍हें इस बारे में जरा भी जानकारी नहीं है कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में चौथे व अंतिम टेस्‍ट के दौरान मोहम्‍मद शमी के लिए ‘जय श्री राम’ के नारे लगाए जा रहे थे।

अहमदाबाद टेस्‍ट के दौरान भारतीय क्रिकेटर्स के लिए दर्शकों ने खूब चीयरिंग की थी। रोहित शर्मा के हवाले से मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा गया, ‘मुझे बिलकुल भी जानकारी नहीं कि जय श्री राम के नारे शमी के लिए लगे। मैंने यह पहली बार सुना। मुझे नहीं पता कि वहां क्‍या हो रहा था।’

बता दें कि भारत पहली ऐसी टीम बन गई है, जिसने लगातार चार बार बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी जीती है। भारत ने नागपुर और दिल्‍ली टेस्‍ट जीतकर बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी अपने नाम कर ली थी। ऑस्‍ट्रेलिया ने इंदौर में वापसी करके 9 विकेट से जीत दर्ज की और सीरीज 1-2 की। फिर अहमदाबाद टेस्‍ट ड्रॉ पर समाप्‍त हुआ।

रोहित शर्मा ने क्‍या कहा

भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा ने बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी जीतने पर खुशी व्‍यक्‍त की। उन्‍होंने मैच के बाद कहा, ‘यह शानदार सीरीज रही। पहले ही गेंद से टीम ने कड़ी मेहनत की। सभी मैच में कुछ अलग था, जिसने हर किसी को देखने के लिए बाध्‍य रखा। हमें सीरीज और विरोधी टीम का महत्‍व पता था। 40 दिन करीब अच्‍छा क्रिकेट खेलने के बाद हम यहां नतीजे के साथ हैं, जिससे खुशी मिली।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here