अंतर्जनपदीय गांजा तस्कर को पुलिस ने वाहन सहित किया गिरफ्तार, एसटीएफ व एनसीबी की भी हो चुकी है कार्रवाई

0

प्रभुपाल चौहान


आजमगढ़/उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले की तरवां पुलिस ने अवैध गांजा की तस्करी करने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इसमें एक अभियुक्त अन्य जिलों में भी गांजा की तस्करी करता था, जिसे पूर्व में भी एसटीएफ और एनसीबी के द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 40 किलो 800 ग्राम नाजायज गांजा बरामद किया गया।
तरवा थानाअध्यक्ष बसंत लाल बीती रात अपने हमराहीयो के साथ भरथीपुर तिराहे पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान परमानपुर की तरफ से एक वाहन तेजी से आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस टीम द्वारा टॉर्च की रोशनी देकर रुकने का इशारा किया गया लेकिन रुकने के बजाय वाहन सवार द्वारा वाहन को पीछे मुड़कर भगाने का प्रयास किया गया, लेकिन पुलिस द्वारा उन्हें घेर कर पकड़ लिया गया वाहन में सवार लोगों से पूछताछ करने पर वाहन सवारों ने अपना नाम राजू गुप्ता , झिंगाड़ी गुप्ता, पुत्र त्रिवेणी गुप्ता निवासी पल्हना बाजार थाना देवगांव जनपद आजमगढ़ बताया। पुलिस ने उनके पास से 40 किलो 800 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया।
पुलिस द्वारा अभियुक्तों के वाहन वैगनआर कार को सीज कर दिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि वह काफी दिनों से गांजा का कारोबार करते हैं। जिसे बेचने के लिए वैगनआर कार से जा रहे थे।
गिरफ्तार अभियुक्त राजू ने बताया कि पूर्व में थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर में अवैध गांजे के साथ उसे पहले भी गिरफ्तार हो किया जा चुका है, जिसमें गैंगस्टर की कार्रवाई हो चुकी है। पूर्व में उसे एसटीएफ व एनसीबी के द्वारा भी गिरफ्तार किया जा चुका है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here