स्वच्छ सुजल शक्ति सम्मान समारोह में बेमेतरा की मीरा हुई सम्मानित।

0

छत्तीसगढ़

बेमेतरा
स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत 4 मार्च 2023 को विज्ञान भवन नई दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की गरिमामयी उपस्थिति में स्वच्छ सुजल शक्ति सम्मान समारोह का आयोजन सम्पन्न हुआ। सम्मान समारोह में बेमेतरा जिले के जनपद पंचायत साजा अंतर्गत ग्राम राखी की स्वच्छताग्राही मीरा मानिकपुरी को आमंत्रित किया गया था। इस सम्मान समारोह में स्वच्छता से संबंधित बेहतर कार्य करने के लिए मीरा मानिकपुरी को राष्ट्रपति द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया और गौठान में गोबर गैस प्लांट के सफल संचालन के लिए समूह के महिलाओं को बधाई दी। ज्ञात हो कि मीरा गांव में स्वच्छता से संबंधित कार्य करती है और गौठान में बने बायोगैस का उपयोग स्कूलों में मध्यान्ह भोजन बनाने में करते हैं। इस उपलब्धि के लिए प्रभारी जिला पंचायत सीईओ सुरुचि सिंह ने पुष्पगुच्छ एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया और गांव में स्वच्छता एवं गोधन योजना से संबंधित कार्य को निरंतर बनाए रखने को कहा।
( धन सिंह बंजारे ज़िला ब्यूरो)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here