रेहान अहमद का विकेट लेते ही Shakib Al Hasan ने रचा इतिहास, बने 300 विकेट लेने वाले बांग्लादेश के पहले गेंदबाज

0

नई दिल्ली

इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे वनड मैच में बांग्लादेश के शाकिब अल हसन ने इतिहास रच दिया। शाकिब अल हसन 300 वनडे विकेट लेने वाले बांग्लादेश के पहले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने चटगांव में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में रेहान अहमद का विकेट लेकर यह उपलब्धि हासिल की।इसके अलावा शाकिब वनडे में 6000 से ज्यादा रन और 300 से ज्यादा विकेट चटकाने वाले तीसरे ऑलराउंडर बन गए हैं। उनसे पहले यह कारनामा सनथ जयसूर्या और शाहिद अफरीदी ने किया था। डेनियल विटोरी और जयसूर्या के बाद इस उपलब्धि तक पहुंचने वाले शाकिब बाएं हाथ के तीसरे स्पिनर बने हैं।बात दें कि शाकिब ने 2006 में जिम्बाब्वे के खिलाफ ऐल्टन चिगुम्बुरा के रूप में अपनी पहली वनडे विकेट हासिल की थी। वनडे में शाकिब के 100वें शिकार एशिया कप के दौरान 2010 में असद शफीक बने थे। 2015 में हाशिम अमला को आउट कर उन्होंने अपना 200वां विकेट हासिल किया था। शाकिब 2021 में 270वां विकेट चटकाते ही मशरफे मुर्तजा (269) को पछाड़कर बांग्लादेश के लिए सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बन गए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here