तूफान से भी तेज बॉक्स ऑफिस पर भाग रहा है पठान, शहजादा और सेल्फी की निकली हवा

0

फरवरी के महीने में तीन बड़ी फिल्मों के बीच टक्कर देखने को मिली। एक तरफ जहां शाह रुख खान फिल्म ‘पठान’ की रिलीज हो महीने भर से ज्यादा का समय हो गया है, लेकिन इसके बावजूद ये फिल्म थमने का नाम नहीं ले रही है, तो वहीं दूसरी तरफ कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘शहजादा’ और अक्षय कुमार की फिल्म ‘सेल्फी’ की दो हफ्तों में ही हालत खस्ता हो गई है।

अक्षय कुमार की फिल्म ‘सेल्फी’ 24 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में सुपरस्टार अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की जोड़ी पहली बार दर्शकों को पर्दे पर देखने को मिली थी। बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार को अपनी इस फिल्म से काफी उम्मीदे थीं।

हालांकि, उनकी लाइट कॉमेडी फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी और दो हफ्तों में ही फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर हाल-बेहाल हो गया। इस फिल्म ने दो हफ्तों लगभग 11 दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर महज 16.44 करोड़ का बिजनेस किया है और वर्ल्डवाइड अब तक 22.85 करोड़ की टोटल कमाई की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here