प्रदेश कोर कमेटी विमुक़्त घूमन्तु एवं अर्द्ध घुमंतू जनजाति महासंघ का वेबीनार हुवा संपन्न

1

शहडोल -मध्य प्रदेश


मध्य प्रदेश घूमक्कड़ अर्धघुमक्कड़ कोर कमेटी की जूम मीटिंनंग कर प्रदेश प्रभारियों नें समाज के लोगों तक शासन की चल रही लाभकारी योजनाओं का समाज के लोगो तक हम किस तरह पंहुचाये, अधिक से अधिक जाती प्रमाण पत्र समाज के लोगो का बनवा कर उनको लाभ दिलवाये जाने जैसे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर मार्गदर्शन दिया गया।

प्रदेश संगठन मंत्री मधुसूदन धनगर नें जानकारी देते हुए बताया जिले में मण्डल कार्यकारिणी का गठन करना जिला, ब्लॉक, पंचायत स्तर पर सामाजिक मीटिंग कर समाज के लोगों को एकत्रित कर शासन की चल रही योजनाओं की जानकारी देते हुए सहयोग करना है,
जिले में सामजिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना, जिले वार वाट्सअप ग्रुप बनना प्रत्येक जिले में घूमक्कड़ अर्धघूक्कड़ समिति में शामिल होना,
स्वरोजगार समिति में शामिल होना,
घूमक्कड़ कार्यालय में जाकर योजनाओं की जानकारी लेने की बात कही।
समाज का कोई भी व्यक्ति बड़ा या छोटा नहीं होता
प्रदेश अध्यक्ष ज्ञान सिंह बघेल नें कहा समाज का कोई भी व्यक्ति छोटा या बड़ा,19 या 21 नही है हम सब बराबर हैं, हम सब को मिलकर अपने और अपने समाज के लिये कार्य करना है।

प्रधान महासचिव राजू बघेल नें बताया की प्रदेश भर के सभी सदस्य सोशल नेटवर्क में हमेशा उपस्थित होकर ग्रुप में डाली जा रही जानकारी का आदान प्रदान करते हुए समाज को आगे बढ़ाने में मदद करें।

कार्यकारी अध्यक्ष जीएस धनगर नें मीटिंग में जुड़े सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों का स्वागत और आभार व्यक्त करते हुए उत्तर प्रदेश प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड के सम्बन्ध में जिले, ब्लॉक, तहसील में एकत्रित होकर ज्ञापन सौंपने की बात कही।

अजय पाल

1 COMMENT

  1. समाज हित और समाज उत्थान के लिए निरंतर प्रयास करने वाले प्रदेश, जिला एवं विकासखंड स्तरीय समस्त समाज बंधुओं का बहुत-बहुत धन्यवाद बहुत-बहुत आभार।
    🚩🚩🙏🙏🙏🚩🚩

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here