स्लीमनाबाद पुलिस द्वारा ग्राम देवरी मवई में लगातार अवैध शराब बिक्री करने वाले आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर धारा 151 के तहत गिरफ्तार किया गया ।
कटनी/स्लीमनाबाद
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला कटनी श्री अभिनय विश्वकर्मा द्वारा अवैध शराब विक्रय करने वाले आरोपियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके पालन में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिनय विश्वकर्मा के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संतोष डेहरिया एवं श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी महोदय स्लीमनाबाद श्रीमती आकांक्षा चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी स्लीमनाबाद सुदेश कुमार के नेतृत्व में थाना स्लीमनाबाद पुलिस द्वारा ऑपरेशन शिकंजा के तहत आरोपी दीपक पिता राम सुजान लोधी उम्र 32 साल नि ग्राम देवरी मवई के कब्जे से 35 पाव अवैध शराब कीमती 3500 रुपये जप्त कर धारा 151 के तहत गिरफ्तार किया गया एवं आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई ।
भूमिका – इस सम्पूर्ण कार्यवाही में निरी सुदेश कुमार, उ नि किशोर द्विवेदी, उ नि अनिल यादव, प्र आर शेख यूसुफ, आर. अचल सिंह, आर. अभिषेक राजावत की मुख्य भूमिका रही
🖋️ पुलिसवाला न्यूज़ कटनी से पारस गुप्ता तक रिपोर्ट

