जांजगीर-चांपा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: जुआ फड़ पर पुलिस का छापा, 5 जुआरी गिरफ्तार
जांजगीर-चांपा | दिनांक: 06 जनवरी 2026
जिले में अवैध गतिविधियों के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के कड़े रुख के बाद पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। थाना कोतवाली और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने ग्राम गौद नाला के पास घेराबंदी कर जुआ खेल रहे 5 आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ा है।
मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी
पुलिस को सटीक सूचना मिली थी कि गौद नाला के पास कुछ व्यक्ति ‘काट-पत्ती’ नामक जुआ खेलकर अवैध लाभ अर्जित कर रहे हैं। सूचना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कश्यप व CSP श्रीमती योगिता खापरडे के मार्गदर्शन में एक विशेष संयुक्त टीम का गठन किया गया।
नगदी और ताश पत्ती बरामद
पुलिस टीम को अपनी ओर आता देख जुआरियों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन मुस्तैद जवानों ने घेराबंदी कर उन्हें धर दबोचा। तलाशी के दौरान आरोपियों के कब्जे से:
कुल नगद राशि: ₹18,170/-
सामग्री: 52 पत्ती ताश और अन्य जुआ उपकरण जप्त किए गए।
पकड़े गए आरोपियों के नाम:
सरोज थवाईत (55 वर्ष), निवासी खोखरा
भरत राठौर (52 वर्ष), निवासी खोखरा
रामनारायण राठौर (28 वर्ष), निवासी खोखरा
राजकुमार सूर्यवंशी (40 वर्ष), निवासी सुकली
विशाल सिंह (32 वर्ष), निवासी सुकली
कानूनी कार्यवाही
पकड़े गए सभी पांचों आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत वैधानिक कार्यवाही कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है।
इनकी रही मुख्य भूमिका
इस सफल कार्रवाई में निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता (थाना प्रभारी चांपा), निरीक्षक सागर पाठक (प्रभारी साइबर सेल), सहायक उप निरीक्षक अरुण सिंह, प्रधान आरक्षक राजकुमार चंद्रा, मनोज तिग्गा, आरक्षक गिरीश कश्यप, श्रीकांत सिंह और शाहबाज का विशेष योगदान रहा।
रिपोर्ट :मयंक श्रीवास्तव
ब्यूरो चीफ, पुलिसवाला न्यूज़

