इंदौर
इंदौर से भरोसा है मासूम अनिका को अपने इलाज का
इंदौर के द्वारकापुरी निवासी प्रवीण शर्मा परिवार सहित अपनी बेटी अनिका के इलाज के लिए संघर्ष कर रहे हैं,,, अनिका को SMA type-2 नामक बीमारी है जो लाखों बच्चों में से किसी एक को होता है ,,, इस बीमारी से बच्चे की कोशिकाएं धीरे-धीरे कमजोर होकर मरती है, जिससे बच्चा ना बैठ सकता है, ना ही चल सकता है।डॉक्टरों ने बताया डस बीमारी का डलाज भारत में उपलब्ध नहीं है।
अमेरिका में Zolgensma नाम का इंजेक्शन है, जिसकी कीमत करीब 9 करोड रुपए है,, अनिका के इलाज के लिए आज कालोनी नगर इंदौर में परिजन ओर अन्य सहयोगियों के साथ अपनी बेटी के इलाज के लिए सहयोग राशि के लिए संपर्क किया ओर विनती की,वी ,आई पी रोड पर आज क्राऊड फाउंडिंग के जरिये 82100 की नगद राशि मुकेश यादव, संदीप दुबे,दिकेश यादव, कमलेश पांचाल,कपिल यादव, शुभम सोलंकी, पंकज पटवा, संजय वर्मा,अंकित परमार, मोहित तिवारी {मोबाइल }, लोकेश हिरवे, नीरज माहेश्वरी, भय्यू जोशी,चिंटू वाजपई, लखन पंवार एवं अन्य साथीयो का सहयोग रहा, कई लोगों ने सहयोग का आश्वासन दिया देश वासियों से विनती है कि इस मासूम बच्ची के इलाज के लिए जो भी सहयोग राशि से आप सहायता कर सकते हैं
अवश्य करे जिससे मासूम की जिंदगी बच जाए अभी मासूम का वजन 9 किलो ग्राम है यदि मासूम 13 किलो 500ग्राम की हो गई तो फिर ये इंजेक्शन किसी काम का नहीं
रिपोर्ट मनोज कुमार शर्मा इंदौर

