जैव विविधता प्रबंधन समिति की चतुर्थ बैठक का आयोजन।
पुलिसवाला न्यूज
मझौली/जबलपुर
जनपद पंचायत शाहपुरा मे आज दिनांक 17.12.2025 को जनपद पंचायत शाहपुरा के सभागार मे जैव विविधता प्रबंधन समिति की चतुर्थ बैठक का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य कार्य पालन अधिकारी श्रीमती सौम्या जैन, जैव विविधता प्रबंधन समिति केअध्यक्ष श्री राजा सिंह राजपूत सदस्य विनोद अहिरवार, तिलक सिंह,माधुरी सिंह तथा ग्राम पंचायत के सचिव आदि उपस्थित रहे। प्रोजेक्ट इंवेस्टिगेटर डॉ. राजभान साहू के द्वारा अभी तक किये कार्य को अध्यक्ष तथा सदस्यों के समक्ष किये गए कार्य को बताया गया। अध्यक्ष द्वारा औषधीय पौधों तथा शाहपुरा की जैवविविधता के विषय पर चर्चा की इसके साथ ही सदस्यों द्वारा मटर की खेती, गन्ने की खेती तथा वन विभाग के अधिकारियों द्वारा वानिकी जैवविविधता को बताया गया साथ ही इनके द्वारा इनके संरक्षण तथा सवर्धन पर चर्चा की गई तथा नर्मदा नदी के महत्व को बताया बैठक मे सभी मुख्य कार्य पालन अधिकारी, अध्यक्ष सचिव, विधार्थियो तथा अन्य सदस्यों का सहयोग सराहनीय रहा।
विधि रिपोर्ट – दीपक कुमार साहू

