काम्बिंग गश्त दौरान बहोरीबंद पुलिस ने करीब एक दर्जन स्थाई, गिरफ्तारी वारंट किए तामील-

0

पुलिस अधीक्षक कटनी अभिनय विश्वकर्मा (भा.पु.से.) के निर्देशन मे व अति. पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया, एसडीओपी स्लीमनाबाद के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बहोरीबंद निरीक्षक अखलेश दाहिया के द्वारा अपनी टीम के साथ दिनांक 13-14/10/2025 को दरमियानी रात काम्बिंग गश्त के दौरान थाना के फरार वारंटियो की धरपकड दौरान वारंटी — गिरानी पिता हल्काई सोनकर , छोटे पिता हल्काई दोनो निवासी बाकल, हीरालाल चौधरी पिता दुलारे चौधऱी , सुनील पिता सोनेलाल बर्मन निवासी बहोरीबंद , किशोरी रजक पिता धनीराम रजक निवसी. नीमखेडा , शेख आरिफ पिता शेख शाबिर निवासी बहोरीबंद को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कराया गया ।
उल्लेखनीय भूमिका उनि धनजंय पांडे ,सउनि अनुराग पाठक, सउनि. मोनेंद्र सिह , ध्रुव सिंह , प्र.आर सुनील बागरी, आरक्षक ,दीपक,नरेंद्र, आकाश , मोहित साहू की रही।

जितेंद्र मिश्रा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here