सरवाड़/अजमेर
10 लाख रुपए की लागत से ग्राम हिंगतडा़ में टीन शेट निर्माण कार्य शुरू ग्रामीणों ने शत्रुघ्न गौतम का जताया आभार
सरवाड़ ग्राम हिंगतडा़ में तेजाजी महाराज के पास टीन शेट निर्माण कार्य शुरू होने से ग्रामीणों ने केकडी़ विधायक शत्रुघ्न गौतम का आभार जताया है, ग्रामीणों का कहना है कि बारिश के मौसम में हर बार ग्रामीणों को शादी विवाह अन्य कार्यक्रमों में बरसात से कार्यक्रमों में समस्या आती है जिससे कार्यक्रम में अवस्था हो जाती है वही इस समस्या के लिए केकडी़ विधायक शत्रुघ्न गौतम से कार्यकर्ताओं ने मिलकर तेजाजी महाराज के पास टीन शेट निर्माण कार्य बनाने के लिए कहां गया तो विधायक ने चार महीने में ही 10 लाख रुपए की लागत से टीन शेट निर्माण कार्य की स्वीकृति प्रदान की गई स्वीकृति प्रदान करने के बाद ग्रामीणों ने आज टीन सेट निर्माण कार्य चालू करवा दिया इसमें भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधिवत रूप से निर्माण कार्य चालू होने के बाद विधायक शत्रुघ्न गौतम का ग्रामीणों ने आभार जताया, जिसमें भाजपा नेता रामनिवास वैष्णव, भोपाल गुर्जर, सरदार गुजर, बुथ अध्यक्ष शिवशंकर वैष्णव, छितर सिंह, मोती माली, हगामीलाल कीर , रामलाल कीर, तेजमल गुजर, महावीर माली,हशंराज मेघंवशी रघुवीर सिंह छोटु बैरवा, सहित ग्रामीण मौजूद रहे
रिपोट: शिवशंकर वैष्णव

