Policewala
Home Policewala नकलीनम्बरप्लेटलगाकरवेयरहाउससे 490 बोरीचावलकीधोखाधड़ीकरनेदोआरोपियोंकोथानाकोतवालीनेकियागिरफ्तार
Policewalaक्षेत्रीय खबर

नकलीनम्बरप्लेटलगाकरवेयरहाउससे 490 बोरीचावलकीधोखाधड़ीकरनेदोआरोपियोंकोथानाकोतवालीनेकियागिरफ्तार


241 क्वींटल 490 बोरे चावल एवं घटना में प्रयुक्त ट्रक को पुलिस ने किया जप्त

घटना का विवरण :- दिनाक 25.04.25 को वेयर हाऊस टिकरिया में माल लोडिंग तथा अनलोडिंग के लिए गाड़ी उपलब्ध कराने वाले कर्मचारी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि ट्रक क्रमांक एमपी 22एच 9060 का चालक बताकर 241 क्वींटल 490 बोरे चावल कीमत करीब 5 लाख रूपये लोड करवा लिया है उस पर विश्वास कर सुरक्षित वेयर हाऊस टिकरिया से अपनें ट्रक में चावल लोड कर बोरगाँव में गुलशन पालियोन्स जिला पांढूर्ना में खाली करना था किन्तु ट्रक चालक द्वारा मेरे साथ धोखाधड़ी कर चावल कीमती करीब 5 लाख रूपये को वेयर हाऊस टिकरिया से प्राप्त करके कर दिया गया है। जिससे थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 250/25 धारा 318 (4) बीएनएस का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया था। विवेचना के दौरान थाना कोतवाली मंडला से टीम गठित कर आरोपियान की तलाश की गई जो प्राप्त जानकारी के आधार पर आरोपी मकसूद पिता अब्दुल माबूत खान उम्र 37 साल निवासी गोपालगंज थाना लखनवाडा जिला सिवनी व अनीश खान पिता वजीद खान उम्र 45 निवासी गोपालगंज थाना लखनवाडा जिला सिवनी द्वारा सुनियोजित तरीके से ट्रक MP22H9060 में नकली नंबर प्लेट लगाकर घटना कारित किया है। जो आरोपियों के कब्जे से 490 बोरी चावल घटना में प्रयुक्त ट्रक को जप्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी में निरीक्षक शफीक खान की टीम जिसमें उनि संजीव उईके, सउनि भुमेश्वर वामनकर, आर0 सुंदर भलावी, सायबर सेल आर० सूर्यचंद बघेल, सुरेश भटेरे, हेमंत मरावी शामिल रहे।
मंडला से अशोक मिश्रा की रिपोर्ट

Related Articles

ग्राम पंचायत गनेशपुर में बड़ा घोटाला! वित्तीय अनियमितता पर सचिव गेंदलाल झारिया निलंबित

डिंडौरी मध्यप्रदेशरिपोर्ट अखिलेश झारिया स्थानांतरण के बाद भी किया 40,700 रुपये का...

हाईवे पर मवेशियों की मौत, प्रशासनिक उदासीनता और अतिक्रमण की त्रासदी

कटनी | कटनी जिले में हाल ही में सामने आई घटनाएँ बेहद...

हाईवे पर मवेशियों की मौत, प्रशासनिक उदासीनता और अतिक्रमण की त्रासदी

हाईवे पर मवेशियों की मौत, प्रशासनिक उदासीनता और अतिक्रमण की त्रासदी कटनी...