मैहर पुलिस द्वारा किए गए बैंक/एटीएम चैक, फालतू घूमने वाले व्यक्तियों से की गई पूछताछ

0

मैहर मध्य प्रदेश

आज दिनांक 02/05/25 को पुलिस अधीक्षक मैहर श् सुधीर अग्रवाल के निर्देश पर मैहर पुलिस द्वारा बैंक/एटीएम की चैकिंग की गई। बैंक के बाहर नकाब या गमछा से चेहरा ढककर फालतू घूमने वाले व्यक्तियों से पूछताछ की गई। कई बार आरोपी अपना चेहरा ढककर बैंक के अंदर/ बाहर घूमकर बैंक अथवा एटीएम से पैसे निकालने वाले सीधे सादे व्यक्तियों पर निगरानी रखते हुए उन्हे अपना निशाना बनाते हैं एवम उन्हे झांसे में लेकर धोखे से उनकी जमा पूंजी हड़प लेते हैं लिहाजा इस संबंध में पुलिस के द्वारा बैंक में आए व्यक्तियों को जानकारी देते हुए सतर्क किया गया। एटीएम से पैसे निकालते समय किन किन बातों का ध्यान रखें यह भी बताया गया। इसके साथ ही बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों की स्थिति की जानकारी ली गई। जहां कैमरे बंद अथवा खराब हालत में पाए गए ,उन्हे ठीक करवाने की हिदायत दी गई। बैंक के आस पास अनावश्यक खड़े व्यक्तियों को हटाया गया एवम बैंक में मौजूद लोगों को वर्तमान में प्रचलित सायबर अपराधों व सायबर हेल्प लाइन नंबर 1930 के संबंध में जानकारी दी गई।

रिपोर्टर आशीष चतुर्वेदी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here