फिरोजाबाद
सिरसागंज:- उत्तर प्रदेश सरकार के आदेशानुसार एवं जिला विद्यालय निरीक्षक फिरोजाबाद धीरेन्द्र कुमार के निर्देशन में श्री एम डी जैन इंटर कॉलेज सिरसागंज में विद्यालय के प्रधानाचार्य नीरज कुमार जैन के संयोजन में विद्यालय के प्रवक्ता एवं जिला विज्ञान क्लब, फिरोजाबाद के जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन ने 2200 से भी अधिक विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई।
अश्वनी कुमार जैन ने विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाते हुए हम प्रतिज्ञा करते हैं कि हम सड़क पर सदैव यातायात के नियमों का पालन करेंगे तथा सुरक्षित यात्रा हेतु सदैव दो पहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट पहनेंगे, चार पहिया वाहन चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट लगाएंगे, लेन ड्राइविंग के नियमों का पालन करेंगे, तेज रफ्तार से वाहन नहीं चलाएंगे, गलत दिशा में वाहन नहीं चलाएंगे, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं करेंगे, शराब पीकर या नशे की हालत में वाहन नहीं चलाएंगे, सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद हेतु सदैव तत्पर रहेंगे। उन्होंने विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा अभियान में अधिक से अधिक जनमानस को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर संजय कटारा, संजीव जैन, विष्णुमणि, ध्रुव कान्त झा, सुनील जैन, परेश जैन, शैलेंद्र जैन, दुर्गेश नंदन श्रीवास्तव, धीरज जैन, अंजय जैन, सत्यपाल सिंह, शिव कुमार, निर्भय जैन, रामगोपाल, नितिन जैन, प्रशान्त जैन, हरीशंकर, योगेश श्रीवास्तव, अमित जैन, कुलदीप जैन, श्रीमती सुकीर्ति चतुर्वेदी, सारिका कुलश्रेष्ठ, साधना मोडवेल, पारुल कुशवाह, नैन्सी जैन आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट एम के शर्मा फिरोजाबाद
Leave a comment